सूरज सीमा, शिवांगी की लवस्टोरी बदली क्राइम स्टोरी में , दोनों लड़कियों को सूरज से हो गया था प्यार
महाराष्ट्र के अमरावती में एक लड़की ने दूसरी लड़की की कथित तौर पर हत्या कर दी. मामला लव ट्रायंगल का है. बताया जाता है कि यहां एक लड़के का दो लड़कियों से अफेयर चल रहा था. जब यह बात दोनों प्रेमिकाओं को पता लगी तो उनमें जमकर झगड़ा हो गया. यह मामला इतना बढ़ा कि एक लड़की ने दूसरी का मर्डर कर दिया।
आजतक की रिपोर्ट के मुताबिक ये घटना अमरावती के राजा पेठ पुलिस थाना क्षेत्र की है. पुलिस के अनुसार मृतक लड़की का नाम शुभांगी वर्धा (26) है और वो जिले के आर्वी इलाके की रहने वाली थी. शुभांगी दो दिन पहले अमरावती में अपनी सहेली की जन्मदिन पार्टी में शामिल होने के लिए आई थी. यहां उसका बॉयफ्रेंड सूरज देशमुख अपनी दूसरी गर्लफ्रेंड सीमा के साथ मौजूद था।
जब शुभांगी को इस बारे में पता चला तो उसने सीमा से सूरज से दूर रहने की हिदायत दी. इस दौरान दोनों के बीच झगड़ा हो गया. बात इतनी बढ़ गई कि सुलह करवाने के लिए सूरज ने दोनों को अमरावती के नए बायपास के नजदीक मिलने के लिए बुलाया।
वहां पर सूरज और शुभांगी के अलावा शुभांगी की सहेली भी मौके पर पहुंची. वहीं सीमा पहले से मौजूद थी. आरोप है कि दोनों के बीच सुलह की बात चल ही रही थी कि सीमा ने शुभांगी के गले पर सब्जी काटने वाली छुरी से हमला कर दिया. शुभांगी की हालत बिगड़ती देख सूरज ने उसे अमरावती के इर्विन अस्पताल में भर्ती करवाया, जहां डॉक्टर ने उसे मृत घोषित कर दिया.
राजापेठ इलाके के डीसीपी गणेश शिंदे ने घटना की जानकारी देते हुए बताया कि घटना की जानकारी मिलते ही तत्काल पुलिस मौके पर पहुंची और शुभांगी की सहेली से जानकारी ली. पुलिस ने घटनास्थल पर पंचनामा कर शव कब्जे में लेकर मामले की जांच शुरू कर दी है. पुलिस हत्या की आरोपी सीमा और सूरज को तलाश कर रही है, दोनों फरार हैं.