भागवत कथा से पहले निकाली कलश यात्रा

भागवत कथा से पहले निकाली कलश यात्रा 

electronics

आज सनातन धर्म मंदिर नेहरू कॉलोनी में बैंड बाजों के साथ पीत वस्त्र में सैकड़ों की संख्या में सिर में कलश लिए महिलाएं गोबिंद जय जय गोपाल जय जय संकीर्तन करती हुई मंदिर से सब्जी मंडी एवं मुख्य मार्ग से होते हुए प्राचीन शिव मंदिर धरमपुर से नेहरू कॉलोनी के ए , बी, सी ब्लॉक होते हुए सनातन मंदिर में विद्वान ब्राह्मणों के द्वारा लडडू गोपाल जी का जलाभिषेक भागेश्वरी काला, प्रीति जोशी, लज्जू बिनजोला एवं शिव कुमार आदि मंदिर समिति के द्वारा किया गया, वहीं ज्योतिषपीठ व्यास पद से अलंकृत आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं जी ने कहा कि भागवत कराने वाले भाग्यशाली होते हैं लेकिन सुनने वालों को भी वही पुण्य का लाभ प्राप्त होता है। उन्होंने कहा भागवत के भ का मतलब होता है जो सर्व लोक में प्रकाश करें, और त तक व्याख्या करते हुए कहा कि जो सबको भव से तार दे। पीत वस्त्र के लिए कहा कि जिसे कृष्ण भगवान धारण किए हैं वहीं राधा है। जल धारा का मतलब समझाते हुए कहा कि इसका उल्टा राधा होता है अर्थात राधा रानी को भगवान कृष्ण से मिलाने का भाव है विशेष रूप से मंदिर के प्रधान शिव कुमार जी, भागेश्वरी काला, दीपक जोशी, प्रीति जोशी, लज्जू बिनजोला, विमल बिनजोला, गौरव बिनजोला, रीना , माया, चंद्रकला , बीना तनेजा, बीना वालिया, मंजू राठी, पूर्व पार्षद नीरू भट्ट, एस. के. मित्तल,नीलम वाधवा, धीरेन्द्र सिंह, लाखी राम कोठियाल, आचार्य रमाकांत नौटियाल, अलका दत्ता, रजनी काला, शमशेर दत्ता, आचार्य महेश भट्ट, आचार्य दिवाकर भट्ट, अनूप भट्ट, अनिल चमोली आदि भारी संख्या में लोग शामिल हुए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *