Big breaking:धाकड़ धामी बोले अधिकारी बेलगाम,जब विधायक का ना उठाते फोन तो जनता का क्या करेंगे काम, सीएम से की ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग।

 

धाकड़ धामी बोले अधिकारी बेलगाम,जब विधायक का ना उठाते फोन तो जनता का क्या करेंगे काम, सीएम से की ऐसे अधिकारियों पर कार्रवाई की मांग।

electronics

पिथौरागढ़: हमेशा पहाड़ के हित में आर-पार की लड़ाई लड़ने वाले धारचूला के धाकड़ विधायक हरीश धामी को हमने हमेशा जनता की लड़ाई को सड़क से लेकर सदन तक लड़ते देखा है सरकार चाहिए फिर अपनी पार्टी की हो या विपक्ष की धामी की बात ना सुनी जाए तो धामी अपनी जनता के लिए धरना देने भूख हड़ताल कर देते हैं। और यही वजह है कि मोदी लहर में भी हरीश धामी तीसरी बार धारचूला से विधायक चुने गए धारचूला की जनता को भरोसा है की हमारे सुख दुख में हरीश धामी ही काम आयेगा।
मानसून सत्र गैरसैंण में पहाड़ में आपदा जैसे गंभीर मुद्दे पर चर्चा ना होने से हरीश धामी सरकार के साथ अपनी पार्टी के नेताओं को खरी खोटी सुनाई जो मीडिया में खूब सुर्खियां बनी। वहीं आज धारचूला विधायक हरीश धामी ने अधिकारियों के लापरवाही रवैया से नाराज होकर सोशल मीडिया पर एक पोस्ट लिखी जिसमें धामी ने लिखा अधिकारी बेलगाम हैं और विधायक का फोन उठाने तक के लिए तैयार नहीं है।

धारचूला विधायक हरीश धामी की पोस्ट

सभी को ज्ञात है कि पिथौरागढ़ के धारचूला विधानसभा क्षेत्र अधिकतर आपदा से ग्रस्त है । पहाड़ी क्षेत्रहोने के कारण यहाँ भूस्खलन के खतरे बने रहते है और जिले के जिला अधिकारी हो या उपजिलाधिकारी होतब वही कौल नहीं उठाते हैं तब अन्य विभाग के अधिकारियों से क्या उम्मीद जब विधायक का फ़ोन नहीं उठाया जाता तो आम जनता की क्या ही मदद करते होगे ? पिथौरागढ़ जिले में कुछ ऐसे अधिकारियों का ग़ैरज़िम्मेदार रवैया बढ़ता ही जा रहा है । इसलिए आने वाले विधानसभासत्र में मैं ऐसे अधिकारियों को चिह्नित कर इन लोगो के ख़िलाफ़ सदन में मामला रखूँगा और माननीय मुख्यमंत्री जी से निवेदन करूँगा किऐसे पहाड़ विरोधी अधिकारियों कों चाहे तहसील मुख्यालय हो या जिलामुख्यालय में सर्वोच्च पद पर ना बैठाये । इन अधिकारियो पर उचित कार्यवाही करे और अन्यत्र जगह भेजने का कार्य किया जाय । ऐसे अधिकारीयो को महत्वपूर्ण पद पर बिठाना आम जनता के साथ खिलवाड़ करना है ।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *