उत्तराखंड प्रवासियों ने संयुक्त अरब अमीरात में धूमधाम से मनाई छलड़ी – 2025 (होली मिलन)

उत्तराखंड प्रवासियों ने संयुक्त अरब अमीरात में धूमधाम से मनाई छलड़ी – 2025 (होली मिलन)

electronics

 

संयुक्त अरब अमीरात, 16 मार्च 2025 – उत्तराखंड प्रवासियों ने इस वर्ष भी पारंपरिक तरीके से छलड़ी – 2025 (होली मिलन) को भव्य रूप से मनाया। इस रंगारंग उत्सव का आयोजन पालमा बीच रिसॉर्ट, उम अल क्वैन में किया गया, जहाँ सातों अमीरात से प्रवासी उत्तराखंडी एकत्रित हुए और अपनी संस्कृति एवं परंपराओं के रंग में सराबोर होकर होली का उल्लासपूर्वक आनंद लिया।

कार्यक्रम का शुभारंभ बुरांश के जूस और बाल मिठाई से स्वागत कर किया गया, जिससे सभी को उत्तराखंड की मिट्टी की सुगंध का अहसास हुआ। इसके बाद रंग-गुलाल के साथ होली का उत्सव प्रारंभ हुआ, जहाँ पहाड़ी लोकगीतों, ढोल-दमौ जैसे पारंपरिक वाद्ययंत्रों की धुन और मंडाण की मस्ती ने समां बांध दिया। उत्तराखंडी प्रवासियों ने न केवल पहाड़ी गीतों पर थिरकते हुए अपनी संस्कृति को जीवंत किया, बल्कि इस आयोजन ने उन्हें अपने प्रदेश की यादों से भी जोड़ दिया।

उत्तराखंड परिवार – UAE द्वारा इस आयोजन का मुख्य उद्देश्य प्रवासियों को अपनी जड़ों से जोड़ना, उत्तराखंडी संस्कृति और भाषा को बढ़ावा देना तथा विदेशी धरती पर आपसी सहयोग और एकता को मजबूत करना था। यह आयोजन प्रवासी उत्तराखंडियों को एक मंच प्रदान करता है, जहाँ वे अपने बच्चों और परिवार को अपनी परंपराओं से परिचित करा सकें और एक-दूसरे के दुख-सुख में सहभागी बनकर सहायता के लिए हमेशा तैयार रहें।

इस भव्य आयोजन की शुरुआत शनिवार रात होलिका दहन से हुई, जिसमें सभी प्रवासियों ने मिलकर होलिका की परिक्रमा कर सुख-शांति एवं समृद्धि की प्रार्थना की। इस पावन परंपरा ने प्रवासियों को उत्तराखंड की याद दिला दी और उन्होंने पूरे भक्तिभाव से इस अनुष्ठान में भाग लिया।

कार्यक्रम के अंत में में लकी ड्रा का आयोजन किया गया, जिसमें विजेताओं को पुरस्कार देकर सम्मानित किया गया। इसने न केवल प्रतिभागियों में उत्साह बढ़ाया, बल्कि आयोजन में और अधिक रंग भर दिए।

इस कार्यक्रम में बच्चों ने भी बढ़-चढ़कर भाग लिया। उन्होंने पहाड़ी नृत्य में हिस्सा लिया और इस अवसर को अपने लिए खास बनाया। प्रवासियों ने महसूस किया कि विदेश में रहते हुए भी हम किस तरह से अपनी उत्तराखंड की संस्कृति से जुड़े रह सकते है और इसे संरक्षित किया जा सकता है।

उत्तराखंड परिवार – UAE की टीम इस सफल आयोजन के लिए सभी प्रवासी उत्तराखंडियों का आभार व्यक्त करती है और भविष्य में भी इस तरह के सांस्कृतिक आयोजनों को निरंतर जारी रखने की प्रतिबद्धता दोहराती है।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *