सीएम धामी से पूर्व सीएम हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत की हुई मुलाकात,ये है खास बात

देवभूमि विकास संस्थान की पहल समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं: धामी

electronics

आज हर व्यक्ति को स्वयं को जगाने की जरुरत है तब जाकर समाज जागेगा और एक खुशहाल समाज बनेगा: त्रिवेन्द्र

 

 

देहरादून| मुख्यमंत्री श्री पुष्कर सिंह धामी से सांसद हरिद्वार और पूर्व सीएम त्रिवेन्द्र सिंह रावत ने मुलाकात की| सांसद ने सीएम को आगामी 21 दिसंबर को देवभूमि विकास संस्थान द्वारा पहली बार दून यूनिवर्सिटी, देहरादून में आयोजित होने वाले व्याख्यान माला “गंगधारा – विचारों का अविरल प्रवाह” हेतु आमंत्रित किया। मुख्यमंत्री ने प्रसन्नता व्यक्त करते हुए कहा कि यह एक अच्छी पहल है और इस प्रकार के आयोजन समाज को नई दिशा प्रदान करते हैं। साथ ही मुख्यमंत्री ने सांसद को इस सुन्दर पहल हेतु हर संभव सहयोग के लिए आश्वस्त किया| आपको बता दें कि सांसद रावत देवभूमि विकास संस्थान के संरक्षक हैं और इस संस्थान द्वारा विगत बर्षों अनेकों सामाजिक कार्य किए हैं जिसमें प्रदेश की नदियों के पुनर्जीवीकरण , वृक्षारोपण , रक्तदान शिविर , नेत्रदान, अंगदान आदि जैसे कार्य शामिल हैं| संसथान का मुख्य उदेश्य समाज को खुशहाल रखना और लोगों की मदद करना है | इस बार संस्थान ने एक नई पहल की है और व्याख्यान माला के संस्थान के विजन को “गंगधारा – विचारों का अविरल प्रवाह” के जरिये लोगों तक पहुँचाना है | जिसमें जलवायु परिवर्तन , शिक्षा संस्कृति एवं विकास-भारतीय चिंतन , पलायन , हिमालयी क्षेत्र की चुनौतियों जैसे अति संवेदनशील मुद्दों पर ध्यान केंद्रित रहेगा| संस्थान की ओर से यह एक शुरुआत है जिसे हर वर्ष जारी रखा जाएगा| सांसद त्रिवेंद्र ने विगत वर्षों सामाजिक कार्यों के जरिये अपनी एक अलग पहचान बनाई है | चाहे नदियों को पुनर्जीवित करने के उनके प्रयास हों, प्रदेश भर में वृहद वृक्षारोपण करवाना हो , रक्तदान शिविर के चलते हजारों रक्त यूनिट एकत्रिक करवाना हो , चाहे नेत्रदान अंगदान जैसे जीवनदायिनी कार्य हों उन्होंने हमेशा ही जनता, पर्यावरण की पीड़ा को स्वयं की पीड़ा समझते हुए कार्य किया| उनका स्पष्ट कहना है कि आज हर व्यक्ति को स्वयं को जगाने की जरुरत है तब जाकर समाज जागेगा और एक खुशहाल समाज बनेगा|

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *