ग्रास संस्था बुढ़ना के संस्थापक रघुवीर सिंह कंडवाल ने लड़के की शादी में शराब की जगह वितरित किए मौसमी के पौधे

लड़के की शादी में शराब की जगह मौसमी पौधे वितरित किए।

electronics

जखोली। जनपद रुद्रप्रयाग के विकासखण्ड जखोली की ग्राम पंचायत बुढ़ना निवासी और क्षेत्र के प्रसिद्ध उद्यमी व ग्रास संस्था के संस्थापक रघुवीर सिंह कण्डवाल जी ने अपने सुपुत्र के वैवाहिक समारोह में मेहमानों को शराब परोसनी के बजाय मौसमी पौधे देकर शादी की रश्मि अदायगी कर क्षेत्र में एक मिशाल कायम की है। जबकि आज लोग शादी एवं वैवाहिक समारोह में शराब परोस कर मेहमानों का स्वागत कर रहे हैं, वहीं रघुवीर सिंह कण्डवाल ने शराब की जगह पर मेहमानों को 600 मौसमी पौधे भेंट कर विवाह की रश्मि अदायगी की है। वैवाहिक समारोह में बतौर मुख्य अतिथि सम्मिलित हुए क्षेत्र पंचायत प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल ने शादी समारोह का शुभारंभ करते हुए कहा है कि इस दौर में जबकि आज शादी समारोह एवं किसी भी शुभ कार्य में शराब परोसने का आम प्रचलन हो गया है,ऐसी स्थिति में ग्रास संस्था के संस्थापक रघुवीर सिंह कण्डवाल द्वारा लड़के के शादी समारोह में 600 मौसमी पौधे वितरित कर न केवल एक मिशाल कायम की है, बल्कि समूचे क्षेत्र में पर्यावरण के प्रति जागरूक और प्रतीकात्मक रूप से शादी के बंधन को दर्शाने का एक अच्छा तरीका अपनाया है। उन्होंने कहा है कि यह नवदंपत्ति के जीवन के नए अध्याय की शुरुआत को दर्शाता है और भविष्य के लिए एक सकारात्मक संदेश देता है। कहा कि पौधरोपण पर्यावरण के लिए फायदेमंद होता है, क्योंकि पेड़ हवा को शुद्ध करते हैं, जलवायु परिवर्तन को कम करने में मदद करते हैं, और मिट्टी के कटाव को रोकते हैं। कहा कि पौधरोपण एक प्रतीक है जो नवदंपत्ति के जीवन के नए अध्याय की शुरुआत को दर्शाता है और उनके प्यार और बंधन की मजबूती को दर्शाता है। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा है कि विवाह में पौधरोपण एक सामाजिक संदेश भी देता है जो हमें पर्यावरण के प्रति सचेत रहने और उसके संरक्षण के लिए प्रयास करने चाहिए। उन्होंने कहा कि कुछ लोग पौधरोपण को एक अनुष्ठान के रूप में देखते हैं, जो विवाह समारोह को और भी खास बनाता है और पौधरोपण एक सकारात्मक और आशावादी संदेश देने के साथ ही जीवन में हमेशा नई शुरुआत करने और बढ़ने का मौका होता है और यह बारातियों और मेहमानों को पौधरोपण में शामिल करके उनके जीवन में भी एक सकारात्मक संदेश दिया जा सकता है। प्रमुख प्रदीप थपलियाल ने कहा है कि पौधरोपण के बाद नवदंपत्ति और मेहमानों को पौधे की देखभाल करने के लिए प्रोत्साहित रहना चाहिए। कहा कि विवाह समारोह पर्यावरण के प्रति अपनी प्रतिबद्धता दिखाने का अच्छा अवसर है। इस अवसर पर प्रमुख जखोली प्रदीप थपलियाल, कांग्रेस ब्लॉक अध्यक्ष सुरेंद्र सकलानी, दीपक भण्डारी, शिक्षक रविन्द्र सिंगवाल, अनिल रावत, कीर्तन रावत सहित कई लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *