छावनी परिषद के कार्यालय में मुख्य अधिशासी अधिकारी हरेंद्र सिंह से भेंट कर कैंट बोर्ड द्वारा प्रेम नगर क्षेत्र में पूर्व में किए गए अच्छे कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापन दिया

 देहरादून :छावनी परिषद के कार्यालय में मुख्य अधिशासी अधिकारी  हरेंद्र सिंह जी से भेंट कर कैंट बोर्ड द्वारा प्रेम नगर क्षेत्र में पूर्व में किए गए अच्छे कार्यों के लिए धन्यवाद ज्ञापन प्रेषित करते हुए प्रेम नगर क्षेत्र को और अधिक स्वच्छ – सुंदर और सुविधाजनक बनाने के लिए निम्न कार्यों को अति शीघ्र करवाने का ज्ञापन भी सोंपा गया _
प्रेम नगर बाजार में शौचालय का निर्माण –
प्रेम नगर में पार्किंग की व्यवस्था –
अटल क्रीडा स्थल बैडमिंटन हॉल में बिजली की व्यवस्था –
विंग नम्बर 7 एवं स्पेशल विंग में स्थित खंडहर शौचालय को तोड़कर पार्क निर्माण –
स्पेशल विंग स्थित पुराने ओवर हेड टैंक को तोड़कर नए ओवर हेड टैंक का निर्माण –
बरसात से पूर्व ही नालों – नालीयों – पुलियाओं की साफ सफाई – घास कटाई एवं कूड़ा उठान का कार्य भी जो चल रहा है उसको निरंतर ऐसे ही जारी रखा जाए –
स्थानीय व्यक्तियों को रोजगार में प्राथमिकता –
इसके अलावा कैंटोनमेंट बोर्ड में नामित सदस्य श्री विनोद पंवार जी द्वारा ऑपरेशन सिंदूर की ऐतिहासिक सफलता के बाद एक प्रस्ताव रखा गया की प्रेम नगर में शौर्य स्थल का निर्माण कराया जाए इसके लिए छावनी परिषद ने उस प्रस्ताव को पारित करते हुए स्थान भी उपलब्ध करा दिया इसके लिए छावनी परिषद के समस्त सम्मानित अधिकरियों एवं कर्मचारियों और विशेष रूप से विनोद पंवार जी का आभार अभिनंदन प्रेषित करते हुए शौर्य स्थल के निर्माण में आप ओर हम सभी सहयोग करते हुए अपने चुने हुए प्रतिनिधियों के सहयोग से जल्द से जल्द शौर्य स्थल के निर्माण का संकल्प भी लिया –
इस अवसर पर भाजपा के बहुत ही वरिष्ठ नेता  सूरज भाटिया, विकास शर्मा  , उदय दत्ता जी, हीरा सिंह गुसाईं  , देवेन्द्र दूबे जी,राजेश सेन जी,अमीत चौधरी जी , मोहित पंवार  भी उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *