Big breaking:रूद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक त्यूंखर निवासी प्रियांशु पंवार का उत्तराखंड की अंडर 19 किक्रेट टीम में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

रूद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक त्यूंखर निवासी प्रियांशु पंवार का उत्तराखंड की अंडर 19 किक्रेट टीम में हुआ चयन, क्षेत्र में खुशी की लहर

electronics

रूद्रप्रयाग: उत्तराखंड में हुनर की कमी नहीं है बस जरूरत है उस हुनर को पहचान की आज उत्तराखंड के युवा हर क्षेत्र में अपने हुनर का लोहा मनवा रहे हैं चाहिए क्षेत्र कोई भी हो वहां एक दो उत्तराखंड के युवा जरुर होंगे,आज अभिनय सेना इंजीनियरिंग डॉक्टर के साथ I AS, पीसीएस में अपना हुनर दिखाकर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं ।

अब उत्तराखंड के युवा की खेलों में प्रतिभाग कर राज्य का नाम रोशन कर रहे हैं ऐसा ही ताजा उदाहरण है जिला रूद्रप्रयाग के जखोली ब्लॉक पट्टी लस्या त्यूंखर निवासी प्रियांशु पंवार , प्रियांशु का उत्तराखण्ड की अण्डर 19 क्रिकेट टीम में बतौर बल्लेबाज चयन होने पर जनपद में खुशी की लहर दौड पड़ी है। वे अब बीसीसीआई के घरेलू टूर्नामेण्ट वीनू मांकड़ ट्रॉफी में खेलेंगे। वीनू मांकड़ टूर्नामेण्ट में उत्तराखण्ड का पहला मैच हैदराबाद में 4 अक्टूबर को बिहार से होगा। प्रियांशु का चयन टीम राज्य टीम में होने पर उनके गांव में खुशी का माहौल हैं। ग्रामीण रवीन्द्र पंवार ने कहा कि प्रियांशु अन्य युवाओं के लिए प्रेरणा का स्रोत बनेगा। क्रिकेट एसोसियेशन ऑफ उत्तराखण्ड ने वीनू मांकड़ ट्रॉफी के लिए 20 सदस्यीय टीम की घोषणा की है। जिसमें प्रियांशु का नाम भी है। प्रियांशू पंवार के पिता सैन सिंह पंवार भारतीय सेना से सेवानिवृत होकर उत्तराखण्ड राजस्व कर विभाग में अपनी सेवा दे रहे हैं। जबकि माता लक्ष्मी पंवार उद्यमी हैं तथा देहरादून, भानियावाला में उनकी श्रीराम क्रिकेट एकेडमी है इसके साथ ही वे अपना रैस्टोरेण्ट भी चला रही हैं।

 

प्रियांशू अपने माता पिता के साथ देहरादून में ही रह रहा है, और अपनी एकेडमी से ही क्रिकेट की बारीकियां सीख कर इस मुकाम तक पहुंचा है। इससे पूर्व वे अण्डर 16 में भी कैम्प तक गये थे। परन्तु उस समय उनका चयन टीम में नहीं हो पाया था। जिससे वे निराश थे। निगशा से उबर कर उन्होंने मेहनत एवं निरन्तर अभ्यास से अपने खेल में निखार लाने में सफल रहे। जिसका परिणाम रहा कि उन्हें राज्य की अण्डर 19 की टीम में स्थान मिला। रूद्रप्रयाग जिला क्रिकेट एसोसियेशन के अध्यक्ष कमलेश जमलोकी एवं सचिव अरूण तिवारी ने बताया कि रूद्रप्रयाग एसोसियेशन ने सीएयू के दिशा निर्देशन में अपने अल्प संसाधनों एवं अल्प समय के बाबजूद अपने खिलाड़ियों के लिए बड़े अवसर उपलब्ध कराये हैं।

 

हर वर्ष, हर आयु वर्ग में हमारे जनपद के खिलाड़ी कैम्प तक पहुंचे हैं। विगत वर्ष प्रियांशु कठैत का चयन उत्तराखण्ड की अण्डर 19 क्रिकेट टीम में चयन हुआ था। इस वर्ष अण्डर 19 में दो खिलाड़ी प्रियांशु एवं संगम कैम्प तक पहुंचे। जिनमें से प्रियांशु उत्तराखण्ड की टीम में जगह बना चुका है। जबकि कि संगम बाजपेई प्रतीक्षा सूची में है। आशा है संगम भी टीम में स्थान पा लेगा और बीसीसीआई की कूच बिहार ट्रॉफी में खेलता नजर आयेगा। प्रियांशु की इस सफलता पर रूद्रप्रयाग विधायक भरत चौधरी, जिपंअ अमरदेई शाह, पूर्व राज्य मंत्री आचार्य शिव प्रसाद ममगाईं भाजपा के जिलाध्यक्ष जिलाध्यक्ष महावीर सिंह पंवार,भाजपा पूर्व अध्यक्ष वाचस्पति सेमवाल, जखोली ब्लॉक प्रमुख प्रदीप थपलियाल, पूर्व जिलाध्यक्ष सुश्री लक्ष्मी राणा, पूर्व ज्येष्ठ प्रमुख जखोली अर्जून सिंह गहरवार, कांग्रेस नेता वीरेंद्र सिंह बुटोला, भाजपा नेता राजीव कंडारी,भाजपा नेता कमलेश उनियाल रूद्रप्रयाग जिला एसोसियेशन के उपाध्यक्ष अरूण चौधरी, कोषाध्यक्ष सुरेन्द्र राणा, सहसचिव गणेश वर्मा, सदस्य योगेन्द्र बाजपेई, त्रिभुवन बिष्ट, नवीन बिष्ट,लक्ष्मण भण्डारी, प्रशान्त बिष्ट, हरीश गुसाईं, कालिका काण्डपाल, भोपाल सिंह रावत, लक्ष्मी प्रसाद सेमवाल, धर्मेश नौटियाल, अवधेश थपलियाल, दीपक रावत, मनवर नेगी, सौरव बिष्ट आदि ने बधाई देते हुए उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की है।

 

(साभार ठेठ पहाड़ी दस्तक हरीश गुसाईं)

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *