Big breaking: उत्तराखंड सचिवालय में हुआ बडा बदलाव : किसको क्या दी गई जिम्मेदारी: देखें पूरी खबर
देहरादून: उत्तराखंड सचिवालय में विभिन्न विभागों की जिम्मेदारी को लेकर बड़े बदलाव किए गए हैं. इस कड़ी में सचिवालय में कुछ जॉइंट सेक्रेटरी को नई जिम्मेदारी मिली है, जबकि डिप्टी और अंडर सेक्रेटरी की जिम्मेदारियां में भी बदलाव किया गया है.
खास बात यह है कि काफी समय से सचिवालय प्रशासन में बदलाव की चर्चाएं चल रही थी. ऐसे में सोमवार को कई अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव से जुड़ा आदेश जारी कर दिया गया. उत्तराखंड सचिवालय में 6 जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी में बदलाव किया गया है. जबकि डिप्टी सेक्रेटरी और अंडर सेक्रेटरी स्तर के अधिकारियों की जिम्मेदारी में भी बदलाव हुआ है.
उत्तराखंड सचिवालय में 6 जॉइंट सेक्रेटरी स्तर के अधिकारी बदले गए हैं.
जिसमें सुनील सिंह को वर्तमान जिम्मेदारी के साथ-साथ राजस्व की जिम्मेदारी दी गई है.
वहीं संयुक्त सचिव पद पर ही भूपेंद्र सिंह बोरा से राजस्व हटाकर परिवहन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
इसके अलावा संयुक्त सचिव में विक्रम सिंह यादव से आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी वापस ले ली गई है.
अब विक्रम सिंह यादव वन विभाग की जिम्मेदारी संभालेंगे.
वहीं, नंदन सिंह डुंगरियाल को आपदा प्रबंधन विभाग की जिम्मेदारी दी गई है.
इससे पहले वह वन विभाग की जिम्मेदारी देख रहे थे, लेकिन अब उनसे वन विभाग वापस ले लिया गया है.
हाल ही में प्रमोशन पाने वाले संयुक्त सचिव सत्य प्रकाश को अब उच्च शिक्षा और तकनीकी शिक्षा की जिम्मेदारी दी गई है.
शिव स्वरूप त्रिपाठी को माध्यमिक शिक्षा के साथ वित्त विभाग की भी जिम्मेदारी मिली है.
सचिवालय में हुए तबादलों में डिप्टी सेक्रेटरी पद के अधिकारियों की भी जिम्मेदारी बदली गई है.
इसमें मिनी जोशी को अब आपदा प्रबंधन की जिम्मेदारी दी गई है.
डिप्टी सेक्रेटरी जगजीवन सिंह को सहकारिता विभाग मिला है.
इसी तरह अंडर सेक्रेटरी प्रीतम सिंह को लघु सिंचाई की जिम्मेदारी दी गई है.
लघु सिंचाई की जिम्मेदारी इससे पहले अर्जुन सिंह देख रहे थे.
उनसे यह जिम्मेदारी वापस ली गई है. अब उन्हें उच्च शिक्षा की जिम्मेदारी मिली है.
अंडर सेक्रेटरी स्तर के एक अधिकारी की जिम्मेदारी बदली गई है.
अंडर सेक्रेटरी गोपाल को चिकित्सा की महत्वपूर्ण जिम्मेदारी दी गई है.