बड़ा हादसा:दो जवान शहीद 27 घायल : पढ़ें पूरी खबर

जम्मू कश्मीर के बडगाम जिले में शुक्रवार को बड़ा हादसा हो गया। बीएसएफ जवानों को लेकर जा रही बस खाई में गिर गई। हादसे में दो जवान बलिदान हो गए। 27 जवान घायल हुए हैं। घायलों को एसडीएच खान साहिब और बडगाम के अस्पताल में भर्ती कराया गया है।

electronics

यह बस दुर्घटना बडगाम के ब्रिल गांव में हुई। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोग मौके पर पहुंचे। सूचना मिलते ही स्थानीय पुलिस की टीम भी मौके पर पहुंचीं और बस में फंसे जवानों को बाहर निकाला गया। जानकारी मिलते ही आलाधिकारी भी मौके पर पहुंच गए हैं।
जानकारी के मुताबिक यह वाहन पांच बसों के काफिले का हिस्सा था, जिसमें 35 BSF जवान सवार थे। बस पहाड़ी सड़क से उतरकर एक बड़े गड्ढे में गिर गई। सभी घायल BSF जवानों का अस्पताल में इलाज चल रहा है।

राजौरी में खाई में गिरा था सेना का वाहन

इससे पहले राजौरी में मंगलवार (17 सितंबर) रात सेना का वाहन सड़क से फिसलकर गहरी खाई में गिर गया था। इस हादसे में 4 जवान घायल हो गए थे। सूचना मिलते ही स्थानीय ग्रामीणों सहित बचावकर्मियों ने सभी 4 घायल कमांडो को बाहर निकाला और आनन-फानन में अस्पताल में भर्ती कराया, जिसमें इलाज के दौरान लांसनायक बलजीत सिंह की मौत हो गई थी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *