देहरादून की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट के खनन के डंपर , रोंदने पर हुए उतारु: देखें वीडियो

देहरादून की सड़कों पर मौत बनकर दौड़ रहे बिना नंबर प्लेट के खनन के डंपर , रोंदने पर हुए उतारु: देखें वीडियो

electronics

रैबार डेस्क: देहरादून में खनन वाहन बेलगाम होकर मौत बनकर दौड़ रहे हैं। राह चलते किसी को भी टक्कर मारने की फिराक में रहते हैं यहां तक कि रौंदने पर भी उतारू हो जाते हैं। ऐसा ही एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। जिसमें बिना नंबर प्लेट के एक खनन वाहन ने एक व्यक्ति को रौंदने का प्रयास किया।

सोशल मीडिया पर वायरल वीडियो सहस्रधारा क्रॉसिंग के आसपास का बताया जा रहा है। बताया जा रहा है कि तेज रफ्तार से चल रहे डंपर ने बच्चे को स्कूल छोड़ने जा रहे नवीन नाम के शख्स को टक्कर मारने की कोशिश की जिसमें वह बाल बाल बचा। युवक ने जब डंपर के दरवाजे पर पहुंचकर उसे रोकने की कोशिश की तो डंपर ने बेलगाम होकर युवक को कुचलने का प्रयास किया। युवक धड़ाम से नीचे गिरा और टायर के नीचे आने से बाल बाल बचा। इस डंपर के अगले हिस्से पर HR नंबर था जबकि पिछले हिस्से पर नंबर प्लेट ही नहीं थी। पीड़ित युवक का कहना है कि घटना के बाद वह शिकायत लेकर डालनवाला और रायपुर थानों में भी गया लेकिन वहां शिकायत लेने के लिए कोई मौजूद नहीं था।

 

देहरादून में सुबह स्कूल के समय खनन वाहनों की आवाजाही पर रोक है , बावजूद इसके सहस्रधारा रोड, रायपुर की तरफ धड़ल्ले से वाहन चल रह हैं।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *