कर्णप्रयाग
रैबार पहाड़ का:स्कूली बच्चों से भरी बुलेरो गाड़ी बेडी छिमटा मोटर मार्ग के कोली गदेरे के पास दुर्घटनाग्रस्त भी गई। 6 बच्चों को चोटे आयी हैं जिनको उपजिला चिकित्सालय कर्णप्रयाग लाया गया है जहां उनका ईलाज चल रहा है।
बुलेरो वाहन में सवार 17 बच्चे सवार थे।
प्राप्त जानकारी के अनुसार बच्चे राजकीय इंटर कॉलेज सिलपाटा के थे जो कि भ्रमण कार्यक्रम के तहत जा रहे तुलसी महादेव महादेव जा रहे थे।कोली गदेरे में वाहन अनियंत्रित होकर सड़क में पलट गया। पांच छात्रों को हल्की छोटी आई है जिनका इलाज चल रहा है वही एक छात्र को श्रीनगर भेजा गया है।