यूको बैंक ने देहरादून में अपनी 58वीं शाखा का किया लोकार्पण

देहरादून। यूको बैंक ने बुधवार को अपने देहरादून अंचल कार्यालय के अंतर्गत पटेलनगर में नई शाखा (शाखा कोड: 3603) का विधिवत पूजा-अर्चना के साथ शुभारंभ किया। इस अवसर पर यूको बैंक के महाप्रबंधक (कारोबार एवं विकास) अम्बिकानन्द झा, अंचल प्रमुख रणधीर कुमार, तथा शाखा प्रबंधक प्रीति राज उपस्थित रहे।

उद्घाटन समारोह में शाखा के प्रथम ग्राहक रणवीर सिंह सहित अन्य सम्मानित ग्राहक भी शामिल हुए। शाखा उद्घाटन के दौरान महाप्रबंधक अम्बिकानन्द झा ने उपस्थित ग्राहकों को बैंक के विभिन्न जमा (Deposit), ऋण (Loan) योजनाओं एवं डिजिटल सेवाओं के बारे में विस्तृत जानकारी प्रदान की।

ग्राहक बैठक में दी गई जानकारी
शाखा परिसर में आयोजित ग्राहक बैठक में बैंक के विविध डिपॉजिट एवं लोन उत्पादों का प्रेज़ेंटेशन दिया गया। साथ ही, यूको बैंक की नवीनतम डिजिटल सेवाओं और तकनीकी सुविधाओं की भी जानकारी साझा की गई।
इस मौके पर यूको बैंक के कर्मचारियों में नई शाखा के शुभारंभ को लेकर विशेष उत्साह और ऊर्जा देखने को मिली।
58वीं शाखा के साथ यूको बैंक का विस्तार
गौरतलब है कि उत्तराखंड के 13 जिलों में यूको बैंक की अब तक 57 शाखाएं संचालित थीं। पटेलनगर शाखा के उद्घाटन के साथ यह संख्या बढ़कर 58 हो गई है।
यूको बैंक के अधिकारी एवं समस्त स्टाफ राज्यभर में अपने ग्राहकों को बेहतर और उच्च गुणवत्ता वाली बैंकिंग सेवाएं प्रदान करने के लिए वचनबद्ध हैं।