उत्तराखंड में दर्दनाक सड़क हादसा एक ही गांव के दो लोगों की मौत घर में पसरा मातम
उत्तराखंड में सड़क हादसे रुकने का नाम नही ले रहे। अब एक दुखद खबर पौड़ी गढ़वाल जिले से आ रही है। यहां एक ऑल्टो कार गहरी खाई में गिर गई। इस हादसे में एक ही गांव के दो लोगों की मौत हुई है।
Alto car fell into ditch in Pauri Garhwal
यह हादसा संगलाकोटी-जयखाल मार्ग पर हुआ है। बताया जा रहा है कि मरड़ा गांव के रहने वाले धीरज सिंह कार से संगलाकोटी से अपने घर लौट रहे थे। उनके साथ कार में उन्हीं के गांव के रहने वाले मेहरबान सिंह भी मौजूद थे। इस बीच उनकी कार अनियंत्रित होकर खाई में गिर गई। हादसा इतना भीषण था कि दोनों की ही मौके पर मौत हो गई।
गांव में पसरा मातम
हादसे के बाद मौके पर हड़कंप मच गया। लोगों ने पुलिस को इस बात की सूचना दी और पुलिस ने दोनों के शवों को खाई से बाहर निकाला। दोनों ही एक ही गांव के रहने वाले थे। इस हादसे के बाद से गांव में मातम पसरा हुआ है।