खबर बड़े काम की: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू का दौरा, तीन दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, देहरादून आने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें

खबर बड़े काम की: राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मू के दौरा, तीन दिन रहेगा ट्रैफिक डायवर्ट, देहरादून आने से पहले ये खबर जरूर पढ़ें

electronics

 

देहरादून:राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु गुरुवार यानी आज से तीन दिनी प्रवास पर देहरादून पहुंच रही हैं। वे शुक्रवार को राजपुर रोड स्थित राष्ट्रपति निकेतन में अपना जन्मदिन भी मनाएंगी। वे इस दौरान राष्ट्रपति निकेतन में 132 एकड़ भूमि में बन रहे अत्याधुनिक सार्वजनिक पार्क की आधारशिला रखेंगी।

योग दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी मुर्मु

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु राष्ट्रपति निकेतन में पार्क का शिलान्यास करने के साथ यहां आम लोगों के प्रवेश का विधिवत शुभारंभ भी करेंगी। इसके बाद राष्ट्रपति निकेतन को 24 जून से आम जनता के लिए खोल दिया जाएगा। 21 को राष्ट्रपति मुर्मु पुलिस लाइन में योग दिवस के कार्यक्रम में भी हिस्सा लेंगी।

ट्रैफिक रहेगा डायवर्ट

देहरादून में वीवीआईपी दौरे के मद्देनजर गुरुवार से लेकर शनिवार तक यातायात डायवर्ट रहेगा। ऋषिकेश की तरफ से आने वाले वाहन रानीपोखरी से भोगपुर-थानो और हरिद्वार की तरफ से आने वाले वाहन डोईवाला से दूधली होकर दून आएंगे। दून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को भी वाया दूधली होकर भेजा जाएगा। शहर के भीतर भी ट्रैफिक को डायवर्ट किया जाएगा। दून पुलिस ने आमजन से ट्रैफिक प्लान का पालन करने की अपील की है

ऋषिकेश से आने वाले वाहनों का रूट

ऋषिकेश से दून शहर और मसूरी आने वाले वाहन रानीपोखरी से भोगपुर-थानो-रायपुर होते हुए छह नंबर पुलिया तक आएंगे। यहां से इन वाहनों को सहस्रधारा क्रॉसिंग की ओर भेजा जाएगा। जबकि, देहरादून आने वाहन सर्वे चौक आएंगे और मसूरी वाले वाहन सीधे आईटी पार्क एवं साईं मंदिर होकर मसूरी जाएंगे।

हरिद्वार से आने वाले वाहनों का रूट

हरिद्वार की ओर से देहरादून और मसूरी जाने वाले वाहन भानियावाला स्थित फ्लाईओवर की सर्विस लेन से डोईवाला चौक से लेकर दूधली होते हुए कारगी चौक आएंगे। यहां से मसूरी जाने वाले सभी वाहन आईएसबीटी, शिमला बाईपास से जीएमएस रोड, कैंट और अनारवाला होकर मसूरी जाएंगे।

आशारोड़ी-प्रेमनगर से मसूरी जाने वालों का यह रूट रहेगा

आशारोड़ी और प्रेमनगर क्षेत्र से मसूरी जाने वाले वाहन आईएसबीटी से शिमला बाईपास-जीएमएस रोड-बल्लूपुर चौक-कैंट, अनारवाला से होकर मसूरी जाएंगे। देहरादून से हरिद्वार और ऋषिकेश जाने वाले वाहनों को कारगी चौक से दूधली मार्ग, डोईवाला चौक, भानियावाला सर्विस लेन, लालतप्पड़, नेपालीफार्म तिराहे से ऋषिकेश और हरिद्वार की ओर भेजा जाएगा।

शहरभर में इस तरह डायवर्ट रहेगा यातायात

ईसी रोड से मसूरी जाने वाले वाहनों को सर्वे चौक से सहस्रधारा क्रॉसिंग, आईटी पार्क से साईं मंदिर होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा। घंटाघर से मसूरी जाने वाले वाहनों को द ग्रेट वैल्यू से कैनाल रोड, काठबंगला पुल, साईं मंदिर से होते हुए मसूरी भेजा जाएगा। हाथीबड़कला और दिलाराम चौक से मसूरी जाने वाले वाहनों को दिलाराम से ग्रेट वैल्यू, कैनाल रोड, काठबंगला पुल और साईं मंदिर से होते हुए मसूरी की ओर भेजा जाएगा।

राष्ट्रपति दौरे को लेकर डीजीपी ने की सुरक्षा की समीक्षा

 

राष्ट्रपति द्रौपदी मुर्मु के तीन दिनी दौरे को लेकर बुधवार रात डीजीपी दीपम सेठ ने पुलिस लाइन में सुरक्षा ड्यूटी में नियुक्त अधिकारियों को ब्रीफ किया। उन्होंने वीवीआईपी रूट के साथ कार्यक्रम स्थल पर त्रुटिरहित सुरक्षा व्यवस्था सुनिश्चित करने के निर्देश दिए हैं। उन्होंने सुरक्षा प्रबंधों की गहन समीक्षा करते हुए यह सुनिश्चित करने पर जोर दिया कि किसी भी स्तर पर कोई चूक न हो। उन्होंने अफसरों से कहा कि वे अपने क्षेत्रों में सुरक्षा व्यवस्था को मजबूत करें तथा किसी भी संभावित खतरे के प्रति पूरी तरह तैयार रहें

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *