बुढ़ना के फतेडू बाजार स्थित यूनियन बैंक शाखा मे बैंक कर्मियों द्वारा नही फहराया गया राष्ट्रीय ध्वज।

रामरतन पंवार/जखोली

electronics

ग्राम पंचायत बुढ़ना के फतेडू बाजार स्थित यूनियन बैंक शाखा मे बैंक कर्मियों द्वारा नही फहराया गया
राष्ट्रीय ध्वज।

जनप्रतिनिधियों ने बताया इसे ध्वज व संविधान सभा का अपमान।

 

जखोली-भारत का राष्ट्रीय झंडा भारत के लोगो की आशाओ और आकांक्षाओं का प्रतिनिधित्व करता है।यह हमारे राष्ट्रीय गौरव का प्रतीक है। इस ‌ राष्ट्रीय ध्वज के लिए सभी के मन मे प्रेम, आदर और निष्ठा ‌होनी चहिए।फिर भी राष्ट्रीय ध्वज को फहराने के बारे मे कानून प्रथाओ व परम्पराओं का अभाव देखने को आया है।यह अभाव न केवल लोगो मे बल्कि सरकारी संगठनो/ एजेंन्सियो मे देखने को मिल रहा है।

आपकी जानकारी के बता दे कि प्राप्त सूचना के अनुसार ग्राम पंचायत बुढ़ना के अन्तर्गत फतेडू बाजार से स्थित यूनियन बैंक की शाखा कार्यरत कर्मचारियों को द्वार राष्ट्रीय ध्वज ‌नही फहराने की सूचना प्राप्त हुई है ,अगर वास्तव मे इस संस्थान मे झंडा नही फहराया गया है तो ये फिर सरासर भारत के राष्ट्रीय ध्वज का घो अपमान है, व भारत के संविधान के खिलाफ है।
ऐसे लोगो के खिलाफ भारतीय ध्वज
संहिता 2002 व राष्ट्रीय गौरव अपमान निवारण अभिमान 1971 की धारा 2 के तहत कारवाही की जानी अति आवश्यक है।
वही बुढ़ना के निवर्तमान प्रधान प्रतिनिधि जितेन्द्र नैथाणी , लुठियाग के निवर्तमान प्रधान दिनेश कैंतूरा,बुढ़ना के पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य श्री सरत ‌सिह गहवार ने कहा कि गणतंत्र दिवस के सुअवसर पर यूनियन बैंक बुढ़ना शाखा मे राष्ट्रीय ध्वज न फहराया जाना ‌ये हमारे राष्ट्र का घोर अपमान है। और इन कर्मचारियों के खिलाफ इस लापरवाही के लिए कारवाही होनी चहिए।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *