मेधावी छात्र/छात्राओं का सम्मान
उत्तराखंड क्षेत्रीय कल्याण समिति देहरादून द्वारा मैट्रिक और इंटरमीडिएट की बोर्ड परीक्षाओं में उत्तीर्ण मेधावी छात्रों को सम्मानित किया गया।

देहरादून स्थित राजधानी वेडिंग प्वाइंट मैं आयोजित भव्य समारोह में 31 छात्र छात्राओं को स्मृति चिन्ह और नगद पुरस्कार से सम्मानित किया गया।

इसके अलावा इस अवसर पर करियर काउंसिलिंग कार्यशाला का भी आयोजित किया गया। श्री शैलेन्द्र नेगी, नगर आयुक्त, ऋषिकेश, ब्रिगेडियर (सेवा नि) डॉक्टर यशवंत विष्ट , श्री एम एस बिष्ट सेवा नि. शिक्षा निदेशक, और श्री जी एस रावत निदेशक I A S coching centre dehradun नि छात्र छात्राओं का मार्ग दर्शन किया।
2001 में स्थापित उत्तराखंड क्षत्रिय कल्याण समिति इस साल अपना रजत जयंती वर्ष माना रही है। समिति का उद्देश्य समाज के हर वर्ग के जरूरत मंद लोगों को मदद करना है। इस साल लगभग 2.50 लाख रुपए बीमारी लोगों, निर्धन छात्रों और मेधावी छात्रों को आर्थिक मदद की गई।
समिति के अध्यक्ष श्री अतुल नेगी महासचिव श्री कुंवर सिंह पुंडीर, कोषाध्यक्ष श्री सुभाष रावत,जन संपर्क अधिकारी श्री दिगंबर नेगी ने सभी उपस्थिति सदस्यों का आभार किया और छात्रों को उज्ज्वल भविष्य की दी। समिति के अध्यक्ष नि बताया के समिति लगातार जनहित के कार्यां के प्रति दृढ़ संकल्प हैं और भविष्य मै भी इसे प्रकार समाज को अपनी सेवाएं देती रहेगी
