उत्तराखंड के जाने-माने डायरेक्टर प्रोड्यूसर अशोक चौहान द्वारा निर्मित फिल्म रतब्याण (भोल फिर रात खुलालि) की शुटिंग शुरू

उत्तराखंड के जाने-माने डायरेक्टर प्रोड्यूसर अशोक चौहान द्वारा निर्मित फिल्म रतब्याण (भोल फिर रात खुलालि) की शुटिंग शुरू

electronics

देहरादून: उत्तराखंड के जाने-माने लेखक प्रोड्यूसर डायरेक्टर अभिनेता अशोक चौहान की नई फिल्म रतब्याण (भोल फिर रात खुलालि) की शूटिंग देहरादून में आरम्भ हुई ।यह फिल्म में समाज में फैली कुरितियों के विरोध संघर्ष और कामयाबी पर आधारित है। इस फिल्म में उत्तराखंड के जाने-माने सुपर स्टार संजू सिलोडी,सुपर स्टार राजेश मालगुडी, राकेश गौड़,सुपर स्टार राम नेगी,कनिका बहुगुणा, कोमल राणा,सतेश्वरी भट्ट,रीता भंडारी, बृजेश भट्ट, अशोक नेगी, संदीप वर्मा आदि प्रमुख भूमिकाओं में दिखेंगे ।
फिल्म के राइटर/ प्रोड्यूसर/डायरेक्टर है अशोक चौहान हैं जो पहले भी औंसी की रात, बटोई, जुन्याली रात, गंगा का मैती, सात फेरों का सातों बचन, जन्मु कु साथ, खैरी का दिन और पधनी जी जैसी सफल सुपर फिल्मो का निर्माण और निर्देशन कर चुके है, विजय भट्ट फिल्म के सह निर्माता है वही फिल्म के कार्यकारी निर्माता संजय चमोली है, बी एस नेगी फिल्म के क्रिएटिव डायरेक्टर व अरविंद नेगी मुख्य सह निर्देशक और नृत्य निर्देशक है, मेक अप रविन्द्र चाहत, फिल्म की शूटिंग अक्टूबर माह के अंतिम सप्ताह तक चलेगी। फिल्म के शुभारंभ के मौके पर जाने माने उद्योगपति समाजसेवी उपेंद्र अंथवाल, चंद्र कैंतुरा आदि लोग मौजूद थे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *