गढ़वाल राईफ़ल्स के अधिकारियों व जवानों ने कोटद्वार के सिनेमा में देखी “तन्वी द ग्रेट”

समाज के लिए प्रेरणादायक फ़िल्म है “तन्वी द ग्रेट” : ब्रिगेडियर विनोद नेगी

आज कोटद्वार के के प्राईड मॉल स्थित ( के सिनेमा हॉल ) में लैंसडाउन में शूट की गई व सुप्रसिद्ध फ़िल्म निर्माता निर्देशक अनुपम खेर द्वारा निर्मित व निर्देशित फ़िल्म “तन्वी द ग्रेट ” गढ़वाल राईफ्ल्स के जवानों द्वारा विशेष शो में देखी गई। इस विशेष शो का उद्घघाटन गढ़वाल राईफ़्लस रेजिमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी द्वारा किया गया। उनके साथ एस.एम.शैलेंद्र मोहन बिष्ट, लेफ्टिनेंट कर्नल ए.के.शर्मा सहित अनेक वरिष्ठ सैन्य अधिकारी भी सेकडों जवानों के साथ उपस्थित थे। फ़िल्म देखने के बाद भारत भूमि ट्रस्ट, उत्तराखण्ड समाज यूट्यूब चैनल, रैबार पहाड़ का न्यूज़ पोर्टल व गढ़वाल सभा आयोजित तन्वी द ग्रेट फ़िल्म के प्रमोशन कार्यक्रम में संयोजक चन्द्रमोहन जदली, सुप्रसिद्ध समाजसेवी व चिंतक रघुबीर बिष्ट, राज्यमंत्री राजेंद्र अंथ्वाल, भुवनेश कुंज, गढ़वाल सभा के अध्यक्ष सीपी शर्मा, केपी नैथानी, डॉ रमाकांत कुकरेती, मायाराम जदली, रामभरोसे कंडवाल, योगेम्बर रावत, विवेक सनवाल, सौरभ नेगी, ऋतिक शर्मा, अवनीश अग्निहोत्री सहित अनेक गणमान्य लोग उपस्थित थे।

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी जी ने कहा कि अनुपम खेर जी ने ऑटिस्टिक जैसे एक बेहद संवेदनशील विषय पर एक बेहतरीन फ़िल्म बना कर पूरे विश्व के ऑटिस्टिक बच्चों के बेहतर जीवन के लिए एक उत्कर्ष्ट प्रयास किया है। इस फ़िल्म के माध्यम से उन्होंने न केवल उत्तराखण्ड के लैंसडाउन के नैसर्गिक सौंदर्य को विश्व पटल पर उभारा है बल्कि गढ़वाल राईफल्स रेजीमेंट के गौरव को भी बढ़ाया है। उन्होंने उत्तराखण्ड के उभरते हुए नये प्रतिभावान कलाकारों भी फ़िल्म में मंच प्रदान किया है। उनके इस प्रयास से भविष्य में उत्तराखण्ड में फ़िल्म निर्माण व पर्यटन क्षेत्र को बढ़ावा मिलेगा और स्थानीय लोगों का रोजगार भी बढ़ेगा। इस फ़िल्म से युवाओं में संघर्ष की प्रेरणा के साथ साथ राष्ट्रभक्ति की भावना भी विकसित होती है। कार्यक्रम के संयोजक चन्द्रमोहन जदली व रघुबीर बिष्ट ने एक मार्मिक व संवेदनशील फ़िल्म तन्वी द ग्रेट के निर्माण के माध्यम से लैंसडाउन को विश्व पटल पर विशेष पहचान व सम्मान देने के लिए विशेष आभार व्यक्त किया है। उन्होंने फ़िल्म की शूटिंग में अनुपम खेर की टीम को सभी सुविधायें व अथक सहयोग देने हेतु गढ़वाल राईफ़ल्स रेजीमेंट के कमांडेंट ब्रिगेडियर विनोद सिंह नेगी व समस्त सैन्य अधिकारियों का भी विशेष आभार व्यक्त किया है।