अब ब्वारी ही नेपाल से नहीं आएगी,अब नेपाली शिक्षकों की भर्ती करेगी बल धामी सरकार : गोदियाल ने किया विरोध

अब ब्वारी ही नेपाल से नहीं आएगी,अब नेपाली शिक्षकों की भर्ती करेगी बल धामी सरकार : गोदियाल ने किया विरोध

electronics

देहरादून, । कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष गणेश गोदियाल ने कहा कि सरकार प्रदेश में शारीरिक शिक्षा के शिक्षकों के पद समाप्त कर नेपाली भाषा के शिक्षकों को भर्ती करने जा रही है। यह बात उस वक्त सामने आई है, जब प्रदेश में राष्ट्रीय खेल होने जा रहे हैं। उन्होंने इस फैसले का विरोध किया है।

सोमवार को मीडिया को जारी किए गए एक बयान में कांग्रेस के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष ने कहा कि जिन भाषाओं को सीखकर बच्चे भविष्य में कोई रोजगार पा सकें या उनके जीवन में कोई काम आए, ऐसी भाषाओं को आमतौर पर बच्चों को पढ़ाया जाता है, लेकिन प्रदेश में नेपाली भाषा को सीखकर बच्चे किस

प्रकार का रोजगार पाएंगे, यह सोचने और विचार करने वाली बात है। उन्होंने कहा, यह दुर्भाग्य है कि अब उत्तराखंड में पीटीए शिक्षकों की कीमत पर नेपाली शिक्षक भर्ती किए जाएंगे। उन्होंने सरकार से इस विषय पर पुनर्विचार की मांग की। उन्होंने कहा, उत्तराखंड में नेपाली भाषा के शिक्षकों की नहीं, पीटीए शिक्षकों की जरूरत है, ताकि स्कूलों से ही भविष्य के बड़े खिलाड़ी तैयार किए जा सकें

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *