देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद पार कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

देहरादून:टिकट के लिए इतनी हद कर गए कई भाजपाई, भाजपा महानगर कार्यालय में कल हो गई हाथापाई

electronics

देहरादून। निकाय चुनाव को लेकर 15 दिसंबर को आरक्षण को लेकर अधिसूचना तो जारी हो गई, लेकिन प्रमुख पद को लेकर आपत्तियों की सुनवाई के बाद 23 दिसंबर को स्थिति पूरी तरह साफ हो पाएगी। निकाय चुनाव की तैयारी के बीच बीजेपी में चुनाव लड़ने वाले नेताओं की फौज उमड़ रही है,बात अगर देहरादून नगर निगम की करें तो मेयर पद के लिए करीब 20 दावेदारों ने दावेदारी पेश कर दी है। तो वहीं 100 वार्ड वाले नगर निगम में 850 से ज्यादा नेताओं ने दावेदारी पेश कर दी है।

 

बात करें मेयर के लिए दावेदारों की तो इस लिस्ट में निवर्तमान मेयर सुनील उनियाल गामा का नाम सबसे ऊपर है। इसके साथ ही भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल, अनिल गोयल, पुनीत मित्तल, सौरभ थपलियाल, कुलदीप बुटोला, विनोद उनियाल, अमित कपूर, वीरेंद्र बिष्ट, दिगंबर नेगी, रविंद्र जुगरान, प्रकाश सुमन ध्यानी, धीरेन्द्र पंवार, श्याम अग्रवाल, विशाल गुप्ता और राजकुमार पुरोहित पृथ्वीराज चौहान, दिनेश रावत का नाम लिस्ट में शामिल है।

 

बीजेपी के द्वारा निकाय चुनाव में उम्मीदवारों के नाम का पैनल बनाने के लिए पर्यवेक्षकों की नियुक्ति की गई है। जो अब निकायों में जाकर जिन दावेदारों के द्वारा दावेदारी की गई है उन नामों की कुछ हद तक छटनी करने का काम भी करेंगे। चार से पांच नाम का पैनल पार्टी को देंगे।

 

भाजपा महानगर कार्यालय पहुंचकर पर्यवेक्षक बनाए गए सुरेश भट्ट और भाजपा विधायक दुर्गेश लाल ने कार्यकर्ताओं के साथ बातचीत भी की है। इसके साथ ही उन्होंने दावेदारों का मन टटोलने का भी काम किया है। पर्यवेक्षकों का मानना है कि बड़ी तादाद में दावेदार जो सामने आ रहे हैं। लेकिन टिकट जिसे भी मिलेगा सभी उसके साथ ही पार्टी के साथ खड़े रहेंगे।

 

वहीं बताया जा रहा है कि कल देहरादून के एक निवर्तमान पार्षद और मंडल अध्यक्ष के बीच रायशुमारी के बीच मामला इतना गर्म हो गया की बात हाथपाई तक पहुंच गई… किसी तरह से पार्टी के नेताओं ने एक दूसरे को छुड़ाया हालांकि प्रत्यक्ष दर्शीयो की माने तो देहरादून महानगर में मारपीट की स्थिति ठीक वैसी ही थी जैसे कुछ दिन पहले देहरादून में दो लड़कियों के बीच मारपीट का वीडियो वायरल हुआ था…, लेकिन भाजपा महानगर अध्यक्ष सिद्धार्थ अग्रवाल का कहना है कि हाथापाई जैसी कोई बात हुई।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *