सुनो सुनो क्षेत्र में गुलदार सक्रीय, स्कूलों में लटका ताला, दिन में भी दरवाजे लगाकर घर में दुबके रहने के लिए ग्रामीण मजबूर

 

सुनो सुनो क्षेत्र में गुलदार सक्रीय, स्कूलों में लटका ताला, दिन में भी दरवाजे लगाकर घर में दुबके रहने के लिए ग्रामीण मजबूर: जानें पूरी खबर 

electronics

 

गुलदार की सक्रियता को देखते हुए जिलाधिकारी ने इन विद्यालयों में दो दिवसीय अवकाश किया घोषित* ।

*पौड़ी* विकास खंड द्वारीखाल के ग्राम ठांगर में कल हुए 7 वर्षीय बालक पर आत्मघाती हमले से जिला प्रशासन एक्शन मोड़ में नजर आया है, पीड़ित का इलाज एम्स ऋषिकेश में चल रहा है गुलदार के हमले से क्षेत्र में दहशत का माहौल उत्पन्न हो रखा है स्थानीय ग्रामीण अपने आपको असुरक्षित महसूस कर रहे हैं हालांकि घटना के बाद से वन विभाग की टीम मौके पर पहुंचकर गुलदार को पकड़ने के लिए पिंजरा लगा दिया गया है, क्षेत्रवासियों की मांग है कि इस आदमखोर गुलदार को किसी जगह छोड़ने के बजाय उसे ढेर कर देना चाहिए जिससे इस प्रकार की अप्रिय घटना किसी परिवार के साथ घटित ना हो,

द्वारीखाल प्रमुख महेंद्र सिंह राणा ने गुलदार द्वारा की गई हमले की निंदा की, उन्होंने खंड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल और जिला प्रशासन से गुलदार की सक्रियता को देखते हुए क्षेत्र में अवकाश घोषित करनी की मांग की, और पीड़ित परिवार को उचित मुआवजा दिये जाने का अनुरोध किया है, प्रमुख राणा ने अपने स्तर से भी पीड़ित परिवार की सहायता करने की बात की, जिलाधिकारी गढ़वाल डा॰ आशीष चौहान ने इस सम्बन्ध एक पत्र जारी किया है जिसमें क्षेत्र के आस पास के विद्यालयों में गुलदार की दृष्टगत सक्रियता को देखते हुए दो दिवसीय अवकाश घोषित किया है, और लोगों को सावधानी बरतने का आग्रह किया है जिससे किसी परिवार के साथ अप्रिय घटना ना हो।

खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल द्वारा अपने पत्र संख्या 456/छात्र सुरक्षा/2024-25 दिनांक 22 सितम्बर, 2024 के माध्यम से अवगत कराया गया है कि दिनांक 21 सितम्बर, 2024 को प्रातः 7:00 बजे खोली तोक ग्राम ठांगर पट्टी लंगूर वल्ला-1 तहसील जाखणीखाल में बाघ द्वारा एक बच्चे पर हमला कर घायल कर दिया गया था।

रा०प्रा०वि० ठांगर के परिसर के अत्यन्त समीप बाघ / गुलदार की सक्रियता दिखाई दे रही है। बाघ की बढ़ती सक्रियता के दृष्टिगत उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के द्वारा विद्यालय आने-जाने वाले छात्र-छात्राओं की सुरक्षा के दृष्टिगत क्षेत्र के विद्यालयों रा०३०का० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर, रा०प्रा०वि० डलग्वाड़ी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हतनूड, रा०उ०प्रा०वि० हतनूड, रा०प्रा०वि० पोगठा मे दो दिवसीय अवकाश घोषित किये जाने हेतु अनुरोध किया गया है।

उपजिलाधिकारी जाखणीखाल एवं खण्ड शिक्षा अधिकारी द्वारीखाल के द्वारा किये गये अनुरोध के क्रम में विकास खण्ड द्वारीखाल के विद्यालयों रा०इ० का० कैण्डुल ठांगर, रा०प्रा०वि० कैण्डुल, रा०प्रा०वि० ठांगर रा०प्रा०वि० डलग्वाडी, रा०प्रा०वि० नेरूल, रा०प्रा०वि० बागी, रा०प्रा०वि० हतनूड, रा०उ०प्रा०वि० हतनूड़, रा०प्रा०वि० पोगठा एवं उक्त क्षेत्र के आँगनबॉडी केन्द्रों में दिनांक 23.09.2024 एवं 24.09.2024 को दो दिवसीय अवकाश घोषित किया जाता है

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *