हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डॉ.पंवार पर जताया फिर भरोसा दी बड़ी जिम्मेदारी
देहरादून-पूर्व मुख्यमंत्री हरिद्वार लोकसभा के सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत ने अपने पूर्व उद्योगिक सलाहकार और काफी करीबी प्रसिद्ध उद्योगपति डॉ के एस पंवार पर विश्वश्नीयता को निरंतरता को परिलक्षित कर उनको देहरादून हवाई अड्डे में सलाहकार समिति में सदस्य नामित कर बड़ी जिम्मेदारी सौंपी गई है , डॉ के एस पंवार जब त्रिवेंद्र सिंह रावत सीएम थे तो उनके औद्योगिक सलाहकार थे और उन्होंने सरकार में रहते हुए औद्योगिक क्षेत्र में कई बड़े कार्य किए उत्तराखंड में पहली बार इन्वेस्टर मीट का आयोजन हुआ जिसमें देश विदेश के दिग्गज उद्योगपतियों ने शिरकत की इस आयोजन में भी डा के एस पंवार की बड़ी भूमिका रही।
आप को बता दें कि डॉ पंवार एक जमीन से जुड़े सूझबूझ वाले व्यक्ति है और रुद्रप्रयाग जिले के छोटे से गांव से निकलकर डॉ.पंवार ने अपनी कड़ी मेहनत लग्न से आज देश विदेश में एक अपनी अलग पहचान बनाई हैं ऐसे में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने डॉ पंवार पर अटूट विश्वास का परिचय दिया और बड़ी जिम्मेदारी दी। डॉ पंवार ने हरिद्वार सांसद त्रिवेंद्र सिंह रावत का धन्यावाद करते हुए कहा कि जो भी जिम्मेदारी मुझे दी गई मैं उसका बखूबी निर्वहन करूंगा । और उनके दिशा निर्देशन पर देहरादून हवाई अड्डे से आम जनता को अधिक से अधिक लाभ कैसे मिले साथ ही प्रदेश में अधिक से अधिक पर्यटक प्रदेश में कैसे आए , उस दिशा में कार्य किया जायेगा, साथ ही सबसे बड़ी बात विस्तारीकरण में स्थानीय लोगों का कोई अहित न हो इस पर गंभीरता से कार्य किया जाएगा । डॉ.पंवार के अलावा पूर्व सभासद भानियावाला निवासी ईश्वर सिंह रौथाण,नेहरु ग्राम देहरादून निवासी मनीष नेगी, कनखल हरिद्वार निवासी विमल कुमार को भी हवाई अड्डे के सलाहकार समिति में त्रिवेंद्र सिंह रावत ने सदस्य नामित किया है ।