सत्यम सांई स्कूल, ऋषिकेश में सत्य एवं प्रेम टीम के मध्य खेला गया मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच
ओम श्री साई राम…. स्वामी की असीम कृपा के चलते आज प्रातः 11 बजे श्री सत्य साईं स्कूल, ऋषिकेश मे सत्य एवं प्रेम टीम के मध्य मैत्रीपूर्ण क्रिकेट मैच खेला गया, सर्वप्रथम श्री सत्य साईं सेवा संगठन के पदाधिकारियों क्रमशः रविश खन्ना, कैप्टन अजय स्वरूप, दीपक नौटियाल, दिनेश गुप्ता, नीरज थापा, प्रकाश जोशी एवं विशाल शर्मा के द्वारा दीप प्रज्वलित किया गया साथ ही सामुहिक रूप से ओमकारम और साई गायत्री का उच्चारण करते हुए मैच का शुभारंभ दोनों बाल युवा टीम का परिचय प्राप्त कर और टॉस कर किया गया, मैदान में ही रविश खन्ना, अजय स्वरूप तथा दिनेश गुप्ता ने दोनों टीमों को शुभकामनाएं देते हुए स्मरण कराया कि स्वामी ने खेल को प्राथमिकता दी है इसलिये पुट्टपर्थी में एक शानदार हिल व्यू स्टेडियम का निर्माण किया गया अतः खेलते समय प्रेम, स्नेह और प्यार बना रहे हार जीत कोई मायने नहीं रखती… टॉस सत्यम टीम के कप्तान ने जीता और पहले क्षेत्ररक्षण करने का निर्णय लिया और बेहतरीन गेंदबाजी करते हुए प्रेम क्रिकेट टीम को मात्र 34 रन पर आउट कर दिया, प्रेम टीम का मात्र एक बल्लेबाज साई नाथ ही 12 रनों का योगदान टीम को दे पाया l सत्य की टीम बल्लेबाजी करने उतरी और लक्ष्य का पीछा करते हुए मात्र 5 ओवर में ही टीम को विजेता बना दिया जिसमें हरिओम ने 15 एवं अखिलेश ने शानदार 16 रन का योगदान दिया और 7 विकेट से सत्य टीम विजेता रही… मैच के उपरांत साई संगठन के पदाधिकारियों ने मैच में उत्कृष्ट प्रदर्शन करने वाले खिलाड़ियों को पुरस्कृत किया… उत्कृष्ट बल्लेबाजी का पुरुस्कार सत्य टीम के अखिलेश को प्राप्त हुआ साथ ही बेहतरीन गेंदबाजी का पुरुस्कार सत्य टीम के हरगुन को दिया गया और मैच का सर्वश्रेष्ठ खिलाड़ी Main of the Match का पुरूस्कार भी सत्य टीम के हरिओम को दिया गया… टीम की चयन का दायित्व नेवी के वरिष्ठ अधिकारी कैप्टन अजय स्वरूप एवं सुप्रसिद्ध क्रिकेट खिलाड़ी पूर्व क्रिकेट कोच प्रकाश जोशी के निर्देशन में हो रहा है…. अंत में सभी बाल खिलाड़ियों को स्वामी का साहित्य, विभूति और प्रसाद वितरित किया गया और आज के मंगलमय शुभ अवसर पर आयोजित मैत्रीपूर्ण मैच की दोनों टीमों को बधाई दी…