
धुमाकोट में अंकिता भंडारी को न्याय दिलाने को सड़कों पर उतरे काँग्रेसी
नैनीडाण्डा के मुस्याखान्द बाजार में काँग्रेस नेता रघुबीर बिष्ट के नेतृत्व में सैकडौं काँग्रेस कार्यकर्ताओं ने अंकिता भंडारी की हत्याकाण्ड की जाँच सुप्रीम कोर्ट के माननीय जज की निगरानी में करवाने के लिए जोरदार रैली निकाल कर नारेबाजी की व प्रदर्शन किया।
रैली के बाद हुई सभा में काँग्रेस नेता रघुबीर बिष्ट जी ने राज्य सरकार व केंद्र सरकार से अंकिता हत्याकाण्ड की सुप्रीम कोर्ट के जज से सीबीआई जाँच करवाने की माँग की।
इस अवसर पर ग्राम प्रधान मैरा सरोजिनी कंडारी, ग्राम प्रधान ढंगल गाँव कोमल बिष्ट, ग्राम प्रधान अपोला संगीता रावत,क्षेत्र पंचायत सदस्य उपदेश बिष्ट,ग्राम प्रधान टण्डोली पूनम गुसाईं, योगेश्वर प्रसाद ध्यानी, अखिलेश ध्यानी, कुंदन सिंह रावत, शिशुपाल रावत, कै.भरत सिंह रावत, कै.धनसिंह बिष्ट, बेलम सिंह बिष्ट, यतीश ध्यानी, पूर्व प्रधान बबली रावत, पूर्व प्रधान अलका देवी, मालसिंह बिष्ट, मुकुंद सिंह बिष्ट,महेंद्र कंडारी, कंचन रावत,पूर्व प्रधान धीरेंद्र बिष्ट, आनंद प्रकाश, पूर्व क्षेत्र पंचायत सदस्य महेंद्र बिष्ट सहित सैकड़ों ग्रामीण उपस्थित थे।