शिकायतकर्ता ही निकला गुनाहगार, श्याम दत्त जोशी टीकाराम जोशी दोनों फरार

तो चकराता में डाक विभाग का निलंबित कर्मचारी डाल रहा है हरे जंगलों पर डाका

ग्रामीण ने अपने भवन में छिपाकर रखे थे स्लीपर, लकड़ी चीरने की मशीन भी मिली

ग्रामिणों का आरोप है की श्याम दत्त जोशी ग्रामिणों को डराता धमकाता रहता है
रीबर रेंज के रेंजर विजय सिंह नेगी ने जानकारी दी की श्याम दत्त जोशी और टीकाराम जोशी ने वन विभाग को अवैध लकड़ी कटान की जानकारी दी लेकिन श्याम दत्त जोशी और टीकाराम जोशी के यहां 75 स्लीपर लकड़ी और एक आरा मशीन मिली है जिनके ये अभीतक कागज नहीं दिखा पाए और श्याम दत्त जोशी और टीकाराम जोशी दोनों फरार हैं।
चकराता। वन प्रभाग की टीम ने मेहरावना गांव में एक भवन पर छापा मार कर देवदार की लकड़ी के 75 स्लीपर बरामद किए। विभाग को मौके से एक पेड़ों के चिरान के लिए प्रयोग की जाने वाली छोटी आरा मशीन भी मिली।
विभाग ने भवन स्वामी टीकाराम और अन्य के खिलाफ वन संरक्षण अधिनियम की संबंधी धाराओं में मुकदमा दर्ज कर लिया है। विभाग की टीम पेड़ों की कटान में संलिप्त अन्य आरोपियों की तलाश में जुटी है।
उप प्रभागीय वन अधिकारी राजीव नयन नौटियाल ने बताया कि वन विभाग की टीम को एक मुखबिर से मेहरावना गांव में एक भवन में देवदार की लकड़ी के अवैध भंडारण की सूचना मिली थी। विभाग ने
मेहरावना स्थित एक भवन से बरामद किए गए स्लीपर। स्रोत : विभाग
भवन पर छापा मारा तो भीतर से देवदार की लकड़ी के 75 स्लीपर मिले। पेड़ों के चिरान के लिए प्रयोग होने वाली एक छोटी आरा मशीन भी मिली।
भवन स्वामी बरामद स्लीपर और मशीन संबंधी कोई दस्तावेज दिखा नहीं पाया।
बरामद लकड़ी और मशीन को डाकपत्थर स्थित रिवर रेंज के कार्यालय में जमा कर दिया गया है। पेड़ों की अवैध कटान में कुछ और लोगों के शामिल होने की बात सामने आ रही है। भवन स्वामी और अन्य अज्ञात के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है।
………….
दिनांक २७.१०.२०को ग्राम मेहरावना, तहसील चकराता में श्याम दत्त जोशी की क़रीब १०० नग लकड़ी वन विभाग ने पकड़ी। श्याम दत्त जोशी अन्य लोगों की पेड़ काटने की शिकायत करता रहता है। हाल ही में जब श्याम दत्त जोशी की एक शिकायत पर जाँच दल महरावना पहुँचा तो उनकी आँखें खुली की खुली रह गई जब जाँच दल ने ग्रामवासियों की निशानदेही पर श्याम दत्त जोशी, उसके छोटे भाई संजय दत्त जोशी व उसके चाचा जी टीका राम जोशी के पारिवारिक मकान में उक्त १०० नग लकड़ी के छुपाये हुए पाये और ज़ब्त कर लिये। संजय जोशी और श्याम दत्त जोशी वहाँ से दोनों फ़रार हो गए।
एक वीडियो भी सामने आया है जिसमें अवैध कटान के सैकड़ों पेड़ों के अवशेष दिख रहे हैं वहीं श्यामदत्त जोशी पर आरोप है कि श्याम दत्त जोशी ने साथ ही सरकारी भूमि में अवैध क़ब्ज़ा करके सेब के पेड़ लगाये हैं। मेहरावना निवासी फ़ेचराण परिवार के श्याम दत्त जोशी के इशारे पर, संजय दत्त जोशी ने ज़मीनी स्तर अब तक सैकड़ों पेड़ कटवाए है और सरकारी भूमि पर सेब का बगीचा दिखा कर लाखों रुपये की सब्सिडी का ग़बन किया है, ग्रामिणों का कहना है कि श्याम दत्त जोशी मेहरावना गांव में डाकिया पद पर था लेकिन ड्यूटी से ग़ायब रहने पर और डाक समय पर न बांटने के कारण इसे सस्पेंड कर दिया गया था ये दलाली के कार्य में भी लिप्त नज़र आता है क्योंकि वो साल में सौ से अधिक दिन उसकी सचिवालय में एंट्री दर्ज है, जो समझ से परे है। खत बनगाँव ने सामूहिक बैठक में इनको दंडित भी किया था।