बड़ी खबर: फिर चली धामी तबादला एक्सप्रेस IAS ,PCS के बंपर तबादले, झरना कमठान से छीना शिक्षा विभाग

देहरादून: उत्तराखंड से बड़ी खबर एक बार फिर चली धामी तबादला एक्सप्रेस शासन में बड़े स्तर पर हुए IAS पीसीएस अधिकारियों के तबादले किए वहीं झरना कमठान से छीना गया शिक्षा विभाग . इस क्रम में शासन ने विभिन्न विभागों में कार्यरत आईएएस अधिकारियों को नई तैनाती दी है और कई को अतिरिक्त प्रभार सौंपा गया है।
