मुख्यमंत्री धामी ने हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधमसिंह नगर जनपद स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की
सीएम धामी ने कहा की जनभावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है नामकरण
मुख्यमंत्री धामी द्वारा आज एक महत्वपूर्ण फैसला लेते हुए जनपद हरिद्वार, देहरादून, नैनीताल और उधम सिंह नगर में स्थित विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन की घोषणा की गई।
हरिद्वार जनपद के 5 गांव के नामों कों बदला गया



मुख्यमंत्री ने कहा कि विभिन्न स्थानों के नाम में परिवर्तन जन भावना और भारतीय संस्कृति व विरासत के अनुरूप किया जा रहा है। जिससे लोग भारतीय संस्कृति और इसके संरक्षण में योगदान देने वाले महापुरुषों से प्रेरणा ले सके।

निम्नलिखित स्थानों के नाम जनपद के अनुरूप परिवर्तित किए गए हैं जिसका आदेश आज मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी ने दिया,, जियो जारी होते ही अब नए नाम से जाने जाएंगे यह क्षेत्र

हरिद्वार जिले में 8 स्थानों के नाम परिवर्तित किए गए हैं जिनका विवरण है।
बहादराबाद ब्लॉक में औरंगज़ेबपुर का नाम परिवर्तन होकर अब हो गया है शिवाजी नगर
वही बहादराबाद ब्लॉक के गाजी अली ग्राम का नाम अब आर्य नगर ग्राम होगा
नारसन ब्लॉक में 3 क्षेत्रों के नाम हुए परिवर्तित मोहम्मदपुर जाट आप मोहनपुर जाट के नाम से जाना जाएगा
चांदपुर को ज्योतिबा फुले नगर के नाम से जाना जाएगा तो वही खानपुर कुर्साली को अब अंबेडकर नगर के नाम से जाना जाएगा
हरिद्वार के खानपुर ब्लॉक में दो क्षेत्र के नाम परिवर्तित किए गए हैं जिनमें है इदरीशपुर तो नंदपुर और खानपुर को श्री कृष्णापुर के नाम से जाना जाएगा वहीं रुड़की ब्लॉक के अकबरपुर फाजलपुर को अब विजयनगर कहा जाएगा
देहरादून जिले में भी कई क्षेत्रों के नाम परिवर्तित किए गए हैं जिनके नाम है
देहरादून नगर निगम क्षेत्र में मियां वाला अब रामजी वाला कहलाएगा
तो विकास नगर ब्लॉक के पीर वाला अब से केसरी नगर के नाम से जाना जाएगा और चांदपुर खुर्द पृथ्वीराज नगर सहसपुर ब्लॉक में पढ़ने वाले अब्दुल्लापुर को दश नगर के नाम से जाना जाएगा
इसी के साथ-साथ नैनीताल में भी कई क्षेत्रों के नाम परिवर्तित किए गए हैं चीन में से नवाबी रोड को अटल मार्ग और पंचक किस आईटीआई मार्ग गुरु गोवलकर मार्ग के नाम से जाना जाएगा
इसी क्रम में उधम सिंह नगर जिले में भी नगर पंचायत सुल्तानपुर पट्टी का नाम कौशल्यपुरी किया गया है मुख्यमंत्री पुष्कर सिंह धामी के द्वारा इन सब क्षेत्र के नाम परिवर्तित किए गए हैं।




