वैशाली।बिहार में शिक्षा विभाग हमेशा सूर्खियों में रहता है। विभाग में कभी हाजिरी को लेकर तो कभी अवकाश को लेकर बड़ा कांड हो जाता है। दरअसल, वैशाली जिले के एक सरकारी स्कूल में तैनात एक पुरुष शिक्षक को विभाग ने गलती से ‘प्रेग्नेंट’ घोषित कर दिया और उसे मेटरनिटी लीव पर भेज दिया। इस मामले ने विभाग को शर्मिंदगी का सामना कराया और सोशल मीडिया पर हंसी का कारण बन गया।
ये है पूरा मामला:-
यह हैरान करने वाली घटना वैशाली जिले के हाजीपुर स्थित महुआ प्रखंड के उच्च विद्यालय हसनपुर ओसती में घटी। यहां तैनात शिक्षक जितेंद्र कुमार सिंह को बिहार शिक्षा विभाग ने मेटरनिटी लीव पर भेज दिया, जो 2 दिसंबर से 10 दिसंबर तक थी। पोर्टल पर इस छुट्टी को अपलोड करते समय गलती से शिक्षक को गर्भवती घोषित कर दिया गया, जिससे यह मामला विवादों में घिर गया।
शिक्षा विभाग ने मानी गलती:-
हालांकि इस मामले में प्रखंड शिक्षा अधिकारी अर्चना कुमारी ने विभाग की गलती कबूल करते हुए यह बात कहा है कि गड़बड़ी से पोर्टल पर इस तरीके का हुआ है। पुरुष टीचर को इस तरीके की छुट्टी नहीं दी जाती। इसमें जल्द ही सुधार किया जाएगा। जिस तरीके से एक टीचर को महिलाओं को मिलने वाली छुट्टी दी गई है, उससे जिले के पुरुष शिक्षकों में आक्रोश भी है और हंसी ठिठौली करने का एक अनोखा मुद्दा मिल गया है।
सोशल मीडिया पर वायरल:–
यह चौंकाने वाली घटना सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हुई, जहां यूजर्स ने इस पर मजेदार टिप्पणियां की। किसी ने कहा, “बिहार में कुछ भी हो सकता है,” तो किसी ने इसे “बच्चा पैदा करने वाले पहले पुरुष” के रूप में मजाक उड़ाया। शिक्षा विभाग की इस लापरवाही को लेकर लोगों ने खूब हंसी मजाक किया।
विभाग की मुश्किलें:-
यह घटना बिहार शिक्षा विभाग के लिए एक शर्मिंदगी का कारण बनी है, और अब विभाग डैमेज कंट्रोल में जुटा है। अधिकारी इस गलती को सुधारने का आश्वासन दे रहे हैं, ताकि भविष्य में ऐसी घटनाएं न हों। इस मामले ने सरकारी सिस्टम की खामियों को उजागर किया है, और यह देखने वाली बात होगी कि शिक्षा विभाग इस तकनीकी गड़बड़ी से कैसे निपटता है। अब विभाग इस गलती को सही करने की प्रक्रिया में है और उम्मीद है कि भविष्य में ऐसी समस्याओं से बचने के लिए जरूरी कदम उठाए जाएंगे।