
कोटद्वार की बेटी ने जीता स्वर्ण पदक ।
क्षेत्रवासियों ने किया भव्य स्वागत।
कोटद्वार के बालासौड़ निवासी कुँवरपाल सिंह सैनी व बबीता देवी की सुपुत्री सृष्टि ने 30 दिसंबर 2025 से 3 जनवरी 2026 तक नेपाल में आयोजित इण्डो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में 100 मीटर दौड़ प्रतिस्पर्धा में स्वर्ण पदक जीतकर उत्तराखण्ड सहित पूरे राष्ट्र को गौरवान्वित किया है।
सोमवार को सृष्टि सैनी के आगमन पर कोटद्वार के प्रवेशद्वार कौड़िया में सैकड़ों की सँख्या में क्षेत्रीय निवासियों ने ढोल बाजों के साथ उसका जोरदार स्वागत किया। क्षेत्रीय निवासियों द्वारा सृष्टि जिंदाबाद के नारे लगाते हुए कौड़िया से बालासौड़ के लक्ष्मी वैडिंग पॉइंट्स (बारातघर) तक जोरदार स्वागत जलूस निकाला गया व बारातघर में सृष्टि सैनी का भव्य स्वागत कार्यक्रम आयोजित किया गया।
भारतभूमि ट्रस्ट के चन्द्रमोहन जदली ने सृष्टि सैनी की इस शानदार सफलता पर बधाई देते हुए कहा सृष्टि के माता पिता ने आर्थिक रूप में कमजोर होने के बावजूद अपनी बिटिया के सपनों व हौंसलों को कमजोर नहीं होने दिया व उनकी बिटिया सृष्टि ने भी इण्डो नेपाल इंटरनेशनल चैंपियनशिप में स्वर्ण पदक जीत कर उनकी उम्मीदों को पूरा किया है, इस पर कोटद्वारवासियों सहित पूरे उत्तराखण्ड को गर्व है। इससे पूर्व भी सृष्टि ने विभिन्न राष्ट्रीय खेलों में तीन स्वर्ण पदक जीतकर क्षेत्र का गौरव बढ़ाया है। जदली ने सभी सामाजिक संस्थाओं से, विशेषकर हँस फाउंडेशन के संस्थापक भोलेजी महाराज व माता मँगला देवी से सृष्टि सैनी को खेल सम्बंधित संसाधन व आर्थिक सहायता उपलब्ध कराने हेतु आग्रह किया है।
पार्षद नीरुबाला खंतवाल ने सृष्टि की इस उपलब्धि को सभी क्षेत्रवासियों के लिए गौरवशाली क्षण बताया तो समाजसेवी अनिल नवानी व पूर्व प्रधानाचार्य सुनील नवानी ने भी सृष्टि सैनी को सभी छात्र छात्राओं के लिए प्रेरणास्रोत बताते हुए सभी कोटद्वार निवासियों को बधाई दी है।
इस अवसर पर क्षेत्रीय पार्षद नीरुबाला खंतवाल,कौशल्या जखमोला, समाजसेवी चन्द्रमोहन जदली, नवानी,विजय नैथाणी, अनिल खंतवाल, गौरव जखमोला, मुकेश कुकसाल,गणेश डबराल,अनीता बिष्ट, संजय बिष्ट, संजय खंतवाल,जगदीश प्रसाद, जखमोला,भगवती प्रसाद खनसूली सहित अनेक क्षेत्रीय निवासी उपस्थित थे।