कमल ज्वैलर्स ने की उत्तराखंड के सबसे बड़े ज्वैलरी फेस्टिवल के बंपर ड्रॉ में विजेताओं की घोषणा,किसी को मिला डायमंड ,तो किसी को सोना,तो किसी की किस्मत में आया आधा किलो चांदी

 

कमल ज्वैलर्स ने की उत्तराखंड के सबसे बड़े ज्वैलरी फेस्टिवल के बंपर ड्रॉ में विजेताओं की घोषणा

electronics

इनाम हुआ दोगुना और खुशियों का उत्सव हुआ तिगुना!

 

उत्तराखंड के सबसे विश्वसनीय ज्वैलर्स ब्रांड कमल ज्वैलर्स ने आज अपने भव्य उत्तराखंड ज्वैलरी फेस्टिवल में चमक से भरा समागम के विजेताओं की घोषणा की। सितंबर से चल रहे इस शानदार आयोजन में हजारों प्रतिभागियों ने भाग लिया और आज आयोजित बंपर ड्रॉ की घोषणा करते हुए विजेताओं को शानदार पुरस्कारों से सम्मानित किया गया। यह फेस्टिवल उत्तराखंड के सबसे बड़े ज्वैलरी फेस्टिवल के रूप में सफलतापूर्वक संपन्न हुआ, जिसकी शुरुआत 22 सितंबर 2025 को हो गई थी। फेस्टिवल के दौरान सैकड़ों विजेता हर सप्ताह वीकली ड्रॉ के माध्यम से चुने गए, जबकि आज आयोजित मेगा ड्रॉ में अब तक के सबसे बड़े 4,500 से अधिक गिफ्ट्स और पुरस्कार वितरित किए जा चुके हैं। पुरस्कारों की श्रृंखला में बंपर ड्रॉ पुरस्कार, बंपर प्राइज में कार सोनेट एस यू वी, डायमंड नेकलेस सेट, मेगा प्राइज में आधा किलो सिल्वर बार, बोनस प्राइज में 4 गोल्ड कॉइन्स और 4 होटल स्टे,
मेगा ड्रॉ विजेताओं की सूची में कूपन नंबर नाम पुरस्कार
5489 पुष्पा पांडे होटल स्टे,
953 एकता नौटियाल को होटल स्टे,191 कूपन विजेताअतुल कुमार अग्रवाल को होटल स्टे,
852 विजेता ललिता पुंडीर को होटल स्टे, 2919 आशा सेहगल गोल्ड कॉइन,1505 रीना राणा गोल्ड कॉइन,06 विधि मिश्रा गोल्ड कॉइन,1049कल्पना चौहान गोल्ड कॉइन,2584 मुकेश सिल्वर बार (½ किलो)
2701 डीपी भट्ट डायमंड सेट,
399 कोमल परनवीर कार (सोनेट SUV) शामिल हैं I
कमल ज्वैलर्स के सीएमडी कमल रस्तोगी ने कहा कि उत्तराखंड वासियों से हमारा भरपूर स्नेह जुड़ा हुआ है और इसी अपार प्रेम और सहयोगिता से हम अभिभूत हैं। उन्होंने कहा कि यह फेस्टिवल हमारे ग्राहकों के विश्वास और स्नेह से प्रेरित एक प्रयास है। इस अवसर पर उन्होंने कहा कि हम सभी विजेताओं को हार्दिक बधाई और उन ग्राहकों का आभार व्यक्त करते हैं जिन्होंने कमल ज्वैलर्स के साथ अपनी दीवाली को और भी खास बनाने में भागीदारी की। यह फेस्टिवल न केवल उत्कृष्ट आभूषण कला का उत्सव रहा है ,बल्कि कमल ज्वैलर्स और उसके ग्राहकों के बीच विश्वास, परंपरा और सुंदरता के उस बंधन का प्रतीक भी बना, जो वर्षों से कायम है I उन्होंने कहा कि कमल ज्वैलर्स उत्तराखंड का सबसे विश्वसनीय नाम है, जो हर त्योहार को बहुत ही खास बनाता है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *