IFS अधिकारी जितेंद्र रावत ने किया सुसाइड, उत्तराखंड के रहने वाले थे


दिल्ली/देहरादून। दिल्ली के चाणक्यपुरी इलाके में इंडियन फॉरेन सर्विस (IFS) के एक अधिकारी ने शुक्रवार को आत्महत्या कर ली। अधिकारी ने विदेश मंत्रालय की आवासीय सोसाइटी की चौथी मंजिल से कूदकर जान दे दी।

पुलिस के मुताबिक, अधिकारी की पहचान जितेंद्र रावत के रूप में हुई है। वे पिछले कुछ समय से डिप्रेशन में थे। घटनास्थल से कोई सुसाइड नोट बरामद नहीं हुआ है। हालांकि किसी साजिश के सबूत भी नहीं मिले हैं। जितेंद्र सोसाइटी की फर्स्ट फ्लोर पर अपनी मां के साथ रहते थे, जबकि उनकी पत्नी और दो बच्चे देहरादून में रहते हैं। सूचना पाकर पुलिस की टीम मौके पर पहुंच गई है। पुलिस ने मृतक के शव को कब्जे में लेकर आत्महत्या के कारणों की जांच-पड़ताल शुरू कर दी है, साथ ही उनके करीबियों से भी पूछताछ की जा रही है।
