विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण का संकल्प।

विद्यालयों के सौन्दर्यीकरण का संकल्प। 

 

इंडिगो पेन्टस इंडिया प्राइवेट लिमिटेड द्वारा एक जिला एक विद्यालय के सौन्दर्यीकरण योजना के तहत पौडी जनपद के एकेश्वर प्रखण्ड में जनता इण्टरमीडिएट कालेज सुराईडांग (सतपाली) में सौन्दर्यीकरण का कार्य आज से प्रारम्भ किया गया है।

electronics

 

यह कार्य इसी विद्यालय के पूर्व में अध्ययनरत रहे छात्र सूरज सिंह चौहान उघोगपति इंडिगो पेन्टस के सौजन्य से पूरा किया जा रहा है।

एम.एस.सी बिल्डिंग मैटेरियल और इंडिगो पेन्टस इण्डिया लिमिटेड के थोक व्यापारी मनोज रावत द्वारा विद्यालय के सौन्दर्यीकरण के लिए अपना संकल्प पूरा किया।

एस.एस.सी गढवाल इंडिगो पेन्टस इण्डिया लिमिटेड द्वारा चयनित पर्यवेक्षक श्रीकान्त कुकरेती द्वारा विद्यालय का भौतिक निरीक्षण करके सौन्दर्यीकरण का कार्य प्रारंभ किया गया, एवं जल्द ही इस कार्य को पूर्ण करने का लक्ष्य निर्धारित किया गया।

बी.डी.ओ. इंडिगो पेन्टस गढवाल मण्डल सूरज सिंह चौहान द्वारा भौतिक निरीक्षण की रिपोर्ट, कार्य की गुणवत्ता एवं कंपनी की विश्वसनीयता की रिपोर्ट उच्च स्तर को प्रेषित की जायेगी।

 

इस अवसर पर स्थानीय सभी अभिभावकों सहित अनेक सेवित ग्राम के छात्र-छात्राओ को आमंत्रित किया गया एवं सांस्कृतिक कार्यक्रमों के साथ अनेक खेल कार्यक्रम आयोजित किये गये तथा सभी प्रतियोगी बच्चों को पुरस्कार वितरित करने के साथ क्षेत्रीय जनता के लिए भोज का आयोजन किया गया।

 

कार्यक्रम का संचालन करते हुये प्रभारी प्रधानाचार्य डा. रंजीत कुमार एवं वरिष्ठ प्रवक्ता एम. बी. सारंग द्वारा इंडिगो पेन्टस का आभार व्यक्त करते हुये स्थानीय उद्योगपति को धन्यवाद ज्ञापित किया गया। विद्यालय प्रबन्धक संदीप सिंह नेगी द्वारा विद्यालय की साज सज्जा के लिए कम्पनी का आभार व्यक्त दिया गया। इस अवसर पर संजय कुमार, ख्यात सिंह, प्रदीप नेगी, कान्ता प्रसाद, कुलदीप नगी ,बिन्दी देवी, चैतराम, नरेंद्र सिंह, आशा राम डन्डरियाल आदि उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *