मंच के 38 सदस्यीय दल ने किया पर्वतारोहण । -छूटे हुए कूड़ा -कचरा उठाकर दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश

मंच के 38 सदस्यीय दल ने किया पर्वतारोहण ।
छूटे हुए के कूड़ा कचरा उठाकर दिया स्वच्छ पर्यावरण का संदेश ।

electronics

 

चंडीगढ़ में प्रवासी उत्तराखंडियों के संगठन ” उत्तराखंड युवा मंच ” के पर्वतारोही सदस्यों के एक 38 सदस्यीय दल ने विगत तीन दिवसीय प्रवास के दौरान ” केदारकांठा छोटी को फतह किया। 6 फरवरी को उनका यह दल चंडीगढ़ से पर्वतारोहण के लिए निकला था। प्रथम दिन में सीकरी तक सड़क मार्ग से पहुंचकर 5 किमी का परवातारोहण कर “जुड़ा का तालाब ” बेस कैम्प पंहुचा। अगले दिन यानि 7 फ़रवरी को बर्फ से लकदक पहाड़ी को क्रास करते हुए 5 किमी का ट्रेक पार कर दूसरे बेसक कैम्प “केदारकांठा बेस केम्प ” पंहुचा। तीसरे दिन प्रातः 2 बजे ही दाल के सदस्यों ने गाइड के निर्देशानुसार पर्वतारोहण शुरू कर दिया था।

 

 

यह अंतिम 5 किमी का मार्ग अत्यंत कठिन और खतरनाक था , गाइड के सहयोग से दाल के सभी सदस्यों ने आसानी से प्रातः 6 बजे केदारकांठा की छोटी परवातारोहण कर दिया था। सनद रहे “उत्तराखंड युवा मंच, चंडीगढ़ ” पहले भी ‘हर की दून ‘ और ‘नाग टिब्बा’ ट्रैक पर भी परवातारोहण कर चूका है। परवातारोहण के दौरान मंच के सभी सदस्य ट्रैक पर फैली गन्दगी और वेस्ट पलास्टिक को वह से बीनकर सफाई करते है।

 

मंच का उद्देश्य है परवारोहण के जरिये युवाओ को उत्तराखंड के प्रमुख ट्रैकिंग रूट्स के बारे में अवगत करना और वहिमालय को साफ और स्वच्छ रखने के लिए प्रतिबद्ध होना। मंच प्रतिवर्ष रक्तदान शिविर का आयोजन, वृक्षारोपण , और सम- सामयिक विषयो पर परिचर्चा जैसे कार्यक्रमों का आयोजन करता रहता है। पर्वता रोही दल में धर्मपाल रावत , सुरेंद्र हालसी , महिपालसिंह नेगी , उमेश पालीवाल , गुरमीत ठाकुर , धीरज मोहन , विशाल , नवीन , संतोष रौतेला , प्रवीण रावत , प्रवीण राणा , प्रीतम नेगी आदि ने भाग लिया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *