डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को मिला युवा आह्वान इंस्पिरेशन ( प्रेरणा ) अवार्ड 2024
उत्तराखंड के फेमस पूर्व नेशनल फुटबाल खिलाडी, कोच, रेफरी, राज्य आंदोलनकारी, 26 साल से उत्तराखंड के खिलाड़ियों को कोचिंग देकर बेहतरीन खिलाडी, कोच और रेफरी बना रहे डॉ विरेन्द्र सिंह रावत को युवा आह्वान संस्था द्वारा आयोजित देहरादून के संस्कृति विभाग के प्रेक्षाग्रह मे युवा आह्वान इंस्पिरेशन ( प्रेरणा ) अवार्ड 2024 देर रात्रि को मुख्य अतिथि पदम् श्री कल्याण सिंह रावत, गढ़वाली फेमस सिंगर सौरभ मैथानी, ओह रेडियो के निदेशक आर जे काव्य, संत मनोज ध्यानी के द्वारा सम्मानित किया गया
डॉ रावत ने ये अवार्ड उत्तराखंड के युवाओं को समर्पित किया और कहा की ये हमारा 65वॉ अवार्ड है समस्त भारत से इंटरनेशनल, नेशनल और स्टेट अवार्ड प्राप्त हो चुके है
रावत ने 26 साल मे 27555 के लगभग खिलाडी, कोच और रेफरी का भविष्य बनाया है और करोडो युवाओं को नशे से दूर, खेल और स्वास्थ्य के प्रति जागरूक किया है
डॉ रावत ने आयोजक निदेशक रोहित ध्यानी का तह दिल से धन्यवाद दिया