जीते जीते रक्तदान मरने के बाद नेत्र दान का संकल्प लें -डा मोहित बाबा

जीते जीते रक्तदान मरने के बाद नेत्रदान का संकल्प लें:-डॉ मोहित बाबा माजरी ग्रांट स्तिथ दरबार बाबा मोहित (रजि) एवं सहयोगी संस्था नव दिव्यांग सेवा संस्थान (रजि) के सयुक्ततत्वधान में दरबार के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोहित वर्मा (बाबा जी) के जन्मदिवस पर आयोजित स्वेच्छिक रक्तदान शिविर में सैकड़ों की संख्या में दरबार से जुड़े सेवादारो एवं क्षेत्रवासियों ने रक्तदान हेतु स्वास्थ्य जांच करवाया।104 लोगो की स्वास्थ्य जांच में स्वस्थ पाए गए 68 लोगो ने स्वेच्छिक रक्तदान किया। गुरुवार को राजकीय दून मेडिकल कालेज एवं चिकित्सालय की टीम द्वारा दरबार बाबा मोहित में स्वेच्छिक रक्तदान शिविर आयोजित किया गया। रक्तदान से पूर्व चिकित्सालय की ब्लड बैंक टीम द्वारा रक्तदाताओं का हीमोग्लोबिन, रक्तचाप,वजन एवं ब्लड शुगर की जांच की गई साथ ही चिकित्सीय टीम द्वारा रक्तदाताओ को रक्तदान से सम्बंधित आवश्यक जानकारी भी प्रदान की गई। दरबार के संस्थापक अध्यक्ष डॉ मोहित बाबा ने बताया कि दरबार में समय समय पर स्वास्थ्य शिविरों का आयोजन किया जाता रहा है साल भर में चार बार दरबार मे रक्तदान शिविर लगाया जाता है। जिससे जरूरतमंदों लोगो को समय पर रक्त मुहैया कराकर उनकी मदद की जा सकें। डॉ मोहित बाबा ने कहा कि उनका उद्देश्य है कि जीवन मे प्रत्येक व्यक्ति को जीते जीते रक्तदान एवं मरने के बाद नेत्रदान का संकल्प लेना चाहिए। इस मौके पर दरबार से जुड़े समाजसेवी डॉ राजे नेगी ने बताया कि स्वयं डॉ मोहित बाबा जी द्वारा नेत्रदान पखवाड़े के तहत नेत्रदान का संकल्प पत्र भरा गया। उन्होंने कहा कि पूरे देश मे 25 अगस्त से 8 सितम्बर 2024 तक नेत्रदान पखवाड़ा चल रहा है जिसके तहत सभी लोगो को नेत्रदान के प्रति जागरूक किया जाता है।

electronics

इस अवर पर ब्लड बैंक की चिकित्सीय टीम में डॉ नितेश गुप्ता, काउंसलर अमिता सकलानी,तकनीशियन सौरव मनोरी,दीपक राज जगवाण,गणेश गोदियाल,परमिंद्र, विजय नेगी,सीएम बिष्ट शामिल थे। रक्दान शिविर को सफल बनाने में दरबार के सचिव चतर सिंह वर्मा,नव दिव्यांग सेवा संस्थान के अध्यक्ष अजय कुमार, दरबार प्रबन्धक आदित्य जोहर, सौरव जोशी, किशन नेगी, धीरेंद्र पंवार,मंजीत सिंह,नागेंद्र कुमार, सौरव कार्की, हिमांशु वर्मा, कमल अरोरा, रीता पाल, पूनम भोला,वन्दना जोशी,सीमा पाल,अमित रावल,मनोज पाल, मनोज नेगी समेत दरबार से जुड़े सेवादारो ने सहयोग किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *