सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली – RAIBAR PAHAD KA

उत्तराखंड के सभी नवनिर्वाचित सांसदों का सार्वजनिक अभिनंदन व संवाद कार्यक्रम आज : सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली,

राष्ट्रीय चेयरमैन पर्वतीय लोक विकास समिति एवम् प्रदेश सहसंयोजक आर्थिक प्रकोष्ठ, उत्तराखंड भाजपा;

पर्वतीय लोकविकास समिति द्वारा आयोजित समारोह समिति के अध्यक्ष सी.ए. राजेश्वर पैन्यूली ने शुक्रवार, 9 अगस्त,यानि आज सायं 3 बजे से, डिप्टी स्पीकर हॉल कॉनस्टिटूशन क्लब, नई दिल्ली में होने वाले “नवनिर्वाचित सांसदों का सार्वजनिक अभिनंदन कार्यक्रम” की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही उत्तराखंड से जुड़े सभी हितैषियों से कार्यक्रम में शामिल होने का आग्रह किया है|

कार्यक्रम की जानकारी देते हुवे बताया गया की इस अवसर पर उत्तराखंड के सभी पांचों नव निर्वाचित लोकसभा सांसद त्रिवेंद्र रावत, अजय , अजय भट्ट , महारानी माला राज्यलक्ष्मी शाह एवम अनिल बलूनी , व राज्यसभा के मनोनीत सांसदों नरेश बंसल , श्री महेंद्र भट्ट व डॉ. कल्पना सैनी का सार्वजनिक अभिनंदन होगा|

कार्यक्रम के मुख्य अतिथि डॉ वीरेंद्र कुमार , भारत सरकार के सामाजिक न्याय और अधिकारिता मंत्री व बतौर अतिविशिष्ठ अतिथि राष्ट्रीय महा सचिव एवम् प्रभारी उत्तराखंड भाजपा दुष्यंत कुमार गौतम , माननीय लोकसभा सांसद-नई दिल्ली से सुश्री बाँसुरी स्वराज व प्रदेश महामंत्री भाजपा उत्तराखंड से आदित्य कोठारी उपस्थित रहेंगे|

कार्यक्रम की विस्तृत जानकारी देने के साथ ही पैन्यूली जी पर्वतीय लोकविकास समिति परिवार की ओर से उत्तराखंड से जुड़े अधिकतम हितैषियों, गणमान्य नागरिकों व चिंतकों को इस कार्यक्रम में पहुँचने व अपने क्षेत्र के सांसदों से रूबरू होकर संवाद करने का आग्रह किया |

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *