रवि बडोला हत्याकांड के आरोपीयों की संपति को लेकर आया बड़ा अपडेट: देखें पूरी खबर

 

 

रवि बडोला हत्याकांड में आरोपियों की मुश्किले अभी और बढ़ने वाली है। Ravi Badola Murder Case घटना के मुख्य आरोपी देवेन्द्र कुमार शर्मा उर्फ सोनू भारद्वाज द्वारा अर्जित अवैध सम्पत्ति को गैंगस्टर एक्ट के तहत चिन्हित किया गया है। आरोपी की करोड़ों की अवैध सम्पत्ति की जब्तीकरण और कुर्की की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को प्रेषित की जा रही है। दरअसल, देहरादून के रायपुर थाना क्षेत्र में डोभाल चौके के पास 16 जून की रात को फायरिंग हुई थी। इस गोलीकांड में रवि बडोला नाम का व्यक्ति मारा गया है। पुलिस ने इस मामले में राजस्थान, हरिद्वार और देहरादून से सात आरोपियों को गिरफ्तार किया था। घटना में शामिल सभी आरोपियों के खिलाफ पहले में हत्या सहित अन्य संगीन धाराओं के कई अभियोग पंजीकृत थे।

electronics

सभी आरोपियों के खिलाफ कार्रवाही करते हुए रायपुर पुलिस ने गैगंस्टर एक्ट के तहत मुकदमा पंजीकृत किया गया है, जिसमें आरोपियों द्वारा अवैध रूप से अर्जित की गई सम्पत्ति का चिन्हिकरण करते हुए संपत्ति के जब्तीकरण की कार्रवाही की जायेगी। जिसमें पुलिस ने मुख्य आरोपी गैंग लीडर सोनू भारद्वाज निवासी गढ़वाली कालोनी द्वारा अर्जित की गई अवैध सम्पत्ति के चिन्हिकरण की कार्यवाही की। चिन्हिकरण की कार्यवाही के दौरान आरोपी की आईटीआर और आय के स्रोतों की जानकारी ली गई। साथ ही आरोपी के सभी बैंक खातों की भी जानकारी जुटाई गई। आरोपी सोनू भारद्वाज द्वारा अर्जित की गई तीनों अचल सम्पत्तियों का अनुमानित बाजार मूल्य करोड़ों में है। ये उसकी आय के स्रोतों से काफी अधिक है। जिस पर सभी सम्पत्तियों को चिन्हित करते हुए उनके जब्तीकरण और कुर्की की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी देहरादून को प्रेषित की जा रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *